बैतूल बोरवेल में गिरा 6 वर्ष का मासूम।।
सौरभ वर्मा ब्यूरो बैतूल
बैतूल - घटना जिले के आठनेर ब्लाक के मांडवि ग्राम की है आज शाम एक मासूम बालक करीब 400 फीट गहरे बोर में गिर गया। बताया जा रहा है कि बच्चे की उम्र 6 वर्ष है ओर वह करीब 50 फीट की गहराई पर फंसा है। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन बच्चे को सकुशल बाहर निकालने की मशक्कत में जुट गए हैं। मौके पर पहुंची जेसीबी मशीन ने खुदाई चालू कर दी है। वहीं बोर से बच्चे की आवाज भी आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बैतूल जिले…