बैतूलबाजार में हुआ भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

सौरभ वर्मा ब्यूरो बैतूल ।।

सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हेमंत खण्डेलवाल को जिताने का लिया संकल्प
बैतूल। जैसे-जैसे मतदान की तिथि करीब आ रही है। विधानसभा चुनाव का प्रचार भी रफ्तार पकड़ता जा रहा है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के चुनाव कार्यालय का बैतूलबाजार नगर में रविवार को शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बैतूलबाजार नगर के चौकीपुरा में भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों, नगरीय निकाय के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। चुनाव कार्यालय…

Continue Reading

बैतूलबाजार के 30 युवा भाजपा में शामिल

सौरभ वर्मा बैतूल ब्यूरो ।।

बैतूल। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंतखण्डेलवाल की विकास की सोच से क्षेत्र के बहुसंख्यक मतदाताओं के साथ विशेषकर युवा वर्ग खासा प्रभावित नजर आ रहे है।बैतूल विधानसभा के शहरी सहित ग्रामीण इलाको में भाजपा प्रत्याशी को मतदाताओं द्वारा दिए जा रहे आशीर्वाद के साथ ही बड़ीसंख्या में युवा भाजपा में शामिल हो रहे है। गत दिनों बैतूल के लगभग एक हजार युवाओं द्वारा भाजपा का दामन थामने के बादबुधवार को बैतूलबाजार के 30 युवाओं ने भाजपा की रीति एवं भाजपा प्रत्याशी की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा का दामनथाम लिया। कस्तुरी बाग मैरिज लॉन सदर में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में बैतूलबाजार के युवाओं ने भाजपा की सदस्यताली। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे सहित भाजपापदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए युवाओं का स्वागत किया।

ये युवा हुए भाजपा में शामिल नवीन राठौर, आदित्य राठौर, भावेश नामदेव, श्रेयांश राठौर, राहुल राठौर, हर्षित राठौर, शुभम सोनी, अक्षत राठौर, ऋ़षभ राठौर, माहिल राठौर, हर्षित बरेन्दीयां, दीपक कुरेले, प्रतीक बारस्कर, रोहित राठौर, ओम कृणाल पंवार, वेदांतदुनसूआ, विजय प्रकाश शुक्ला, सुजल झरबडे, अभिषेक गायकवाड, अश्विन पंडाग्रे, विजय विश्वकर्मा, राजेश धोटे, प्रकाशश्रीवास, नवीन गोलर, प्रियांश राठौर, रोहित गव्हाड़े, रविन्द्र धुर्वे, देवेश वाडबुदे, साहिल राठौर एवं शिवम पंवार निवासी बैतूलबाजारशामिल है।

Continue Reading

कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया अपना नामांकन दाखिल

सौरभ वर्मा ब्यूरो बैतूल ।।
बैतूल मप्र l मप्र में होने वाले विधान सभा चुनाव में  बैतूल के कांग्रेस प्रत्यासी निलय विनोद डागा ने सोमवार को शुभ मुहूर्तपर कलेक्ट्रेट पन्हु च कर अपना नामांकन दाखिल किया l नामांकन भरने जाने के लिए डागा हाउस से जन समूह के साथ निकले निलयडागा के साथ उनकी पत्नी दीपाली डागा भी उनके साथ सैकड़ों की तादाद में समर्थक मौजूद थे शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निलयडागा कलेक्ट्रेट पन्हू चे और शुभ मुहूर्त 12 बजकर 37 मिनट पर अपना नामांकन दाखिल किया जिसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरूहोते हुए भाजपा को जिले और प्रदेश की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार बताया l निलय डागा ने कहा की उनके द्वारा करोड़ों रुपए के कामअपनी विधानसभा के लिए किए है ||

Continue Reading

ट्राइबल विभाग का ठेकेदार ब्लॉक मुख्यालय पर अवैध रेत से बना रहा सीसी रोड, सैकड़ो ट्रालियों रेत का किया गया अवैध खनन, डेढ़ किलोमीटर रास्ते में बिछी अवैध रेत

(आशीष राठौर ) शाहपुर : मुख्यालय पर माचना नदी से अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने में प्रशासन असमर्थ नजर आ रहा है। एक और बड़े-बड़े सरकारी ठेके निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से माचना नदी में अवैध खनन कर रेत से निर्माण कार्य किया जा रहा है । अवैध रेत खनन और परिवहन को लेकर पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, खनिज विभाग के साथ-साथ ट्राइबल विभाग के अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं। जानकारी के अनुसार बता दे की ब्लॉक मुख्यालय पर ट्राइबल विभाग द्वारा संचालित बालक कीड़ा परिसर पहुंच मार्ग एक करोड़ 30…

Continue Reading

आबकारी विभाग की दबिश में 17 लीटर कच्ची शराब जपत

जिला ब्यौरों सवांददाता -धर्मेंद्र सिंह पंवार(शानुबना)

नरसिंहगढ़-कलेक्टर राजगढ़ हर्ष दीक्षित के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी  लखन लाल ठाकुर के मार्गदर्शन में नरसिंहगढ वृत प्रभारी ममता गौर,के द्वारा दिनांक 19-08-2023 को वृत्त  नरसिंहगढ क्षेत्र में सामुहिक दबिश के दौरान तलेन, कुरावर , पीलूखेड़ी अवैध मदिरा बिक्री के संदिग्ध स्थलों पर दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा  34(1) के कुल 3 प्रकरणों मे लगभग 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया। 
उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक  संदीप कुमार लोहानी  अंकित चौहान,  आरक्षक मुख्य आरक्षक  मोहन सिंह यादव,  आबकारी आरक्षक  गौरीशंकर विजयवर्गीय ,  नवागत आरक्षक महिमा मीना, शुभ राठौर, हृदय रतन…

Continue Reading