10 साल में 500 एकड़ बंजर भूमि पर आबाद किया जंगल

बालाघाट । मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क के जिले से लगते कॉरिडोर में आठ गांवों के आदिवासियों का संकल्प अब सैकड़ों पेड़ों के रूप में पूरा हुआ है। आदिवासियों ने बंजर जमीन पर एक नया जंगल तो तैयार किया ही, उसे बचाए रखने का जज्बा 10 साल बाद भी कायम है। एक सरकारी वनरक्षक की मदद से इलाके में पनपने योग्य पेड़ों के बीज तैयार करवाए गए। उनसे पौधे उगाए गए, फिर करीब 500 एकड़ बंजर जमीन में उन्हें रोपा गया। पौधों की रखवाली के लिए चौकीदार तैनात किया गया। सामूहिक जागरूकता और प्रयासों का परिणाम यह है कि इलाके…

Continue Reading