जतारा में रेंजर ने वनभूमि भी बेचकर काट दिए प्लाट

 

लगातार अनियमितताओं के घेरे में रहा वनविभाग एक बार फिर सुर्खियों में है, जतारा रेंज में फिर एक नया मामला प्रकाश में आया है. आरोप है यहां टीकमगढ़ जिले के जतारा वनविभाग में पदस्थ रेंजर आंनद शिवहरे ने शासकीय जमीनों पर प्लाट काटकर बेच दिए..

बता दें जतारा में आरोप लगते रहे हैं कि रेत माफियाओं से मिलीभगत के चलते वन रेंज में पड़ी करोड़ो की वनसंपदा रेत बजरी लाखों ट्रेक्टर चोरी हो रही है। अब यह जमीनों की खरीद परोख्त का नया मामला सामने आने के बाद पत्रकारों की टीम पहुंची तो डीएफओ चंद्रशेखर ने…

Continue Reading

डिप्टी रेंजर की मनमर्जी से परेशान ग्रामीण , भूसा भरने गए ट्रेक्टर का बना दिया खनन का केस


 

टीकमगढ़। जिले के जतारा रेंज में वनविभाग पदस्थ मातहतों की मनमानी का खामियाजा अनपढ़ ग्रामीण भुगत रहे हैं। फलहाल आरोप है कि भूसा भरने गए एक ट्रैक्टर को पकड़कर पहले तो रेत भरकर लाने का केस बनाया फिर 45 हजार रिश्वत लेकर छोड़ दिया और बाद में दबाव आने पर राजीनामा करने के नाम पर बुलाकर केस बना दिया। इतना ही नही कैलाश राजपूत नामक व्यक्ति ने बताया कि दो माह से उसका ट्रेक्टर जब्त किया हुआहै।
फरियादी कैलाश राजपूत ने बताया कि पदस्थ रियाज काजी डिफ्टी रेंजर घर पर ट्रेक्टर रखकर कार्रवाई कर…

Continue Reading

टीकमगढ़ जिले के जतारा में सरेआम हो रही रेत चोरी



वनविभाग की मिलीभगत के चलते हो रहा गोरख धंधा

टीकमगढ़ जिले के जतारा में वन क्षेत्र में मिलीभगत के चलते रेत चोरी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है.. रेंजर आनंद शिवहरी की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध रेत के गोरखधंधे से जुड़े माफियाओं के हौसले बुलंद है । बताया जा रहा है डिप्टी रेंजर अश्वनी मिश्रा का इन माफियाओं के सर पर पूरा हाथ है.. अधिकारी खुद माफियाओं का साथ देकर विभाग को चूना लगा रहे है.. अश्वनी मिश्रा और उनकी टीम आखिर क्यों कार्यवाही नही कर रही है..…

Continue Reading