आबकारी विभाग की दबिश में 17 लीटर कच्ची शराब जपत

जिला ब्यौरों सवांददाता -धर्मेंद्र सिंह पंवार(शानुबना)

नरसिंहगढ़-कलेक्टर राजगढ़ हर्ष दीक्षित के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी  लखन लाल ठाकुर के मार्गदर्शन में नरसिंहगढ वृत प्रभारी ममता गौर,के द्वारा दिनांक 19-08-2023 को वृत्त  नरसिंहगढ क्षेत्र में सामुहिक दबिश के दौरान तलेन, कुरावर , पीलूखेड़ी अवैध मदिरा बिक्री के संदिग्ध स्थलों पर दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा  34(1) के कुल 3 प्रकरणों मे लगभग 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया। 
उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक  संदीप कुमार लोहानी  अंकित चौहान,  आरक्षक मुख्य आरक्षक  मोहन सिंह यादव,  आबकारी आरक्षक  गौरीशंकर विजयवर्गीय ,  नवागत आरक्षक महिमा मीना, शुभ राठौर, हृदय रतन…

Continue Reading

उमठ का सेवानिवृत्त सम्मान समाहरो सम्पन्न

उमठ का सेवानिवृत्ति  सम्मान समारोह 

                          सवांददाता-धर्मेंद्र सिंह पंवार                       नरसिंहगढ़-विगत दिनों नरसिंहगढ़ बुखारी हाउस नरसिंहगढ़ के बल बहादुर सिंह  उमठ एमपी एग्रो के वरिष्ठ भंडार पाल के पद एवं जिला शाखा सचिव के पद पर लंबे समय तक यूनियन में भी सराहनीय योगदान रहा है उन्होंने अब तक  सेवा कार्यकाल में एमपी एग्रो के ब्यावरा कार्यालय में पदस्थ रहते हुए कुरावर मंडी अंतर्गत खाद गोडाउन पर पदस्थ रहे हैं इस  दौरान उन्होंने आम व्यक्तियों एवं अपने कर्मचारी अधिकारी…

Continue Reading

पचोर में लगाए सीसी टीवी कैमरे, जनसहयोग से जारी है "एक कैमरा शहर के नाम" अभियान

पचोर में पिछले सप्ताह से जारी "एक कैमरा शहर के नाम" अभियान निरंतर अपनी गति बनाए हुए हैं । कैमरा लगवाने वालों को पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है। हौसला अफजाही एवं जनसहयोग से चल रहे इस अभियान से शहर की चोरियों पर अंकुश लगेगा ।


मंगलवार को गांधी चौक पर लगाए गए कैमरों के साथ ही अबतक नगर के लगभग आधादर्जन से भी अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा सेट लगाए जा चुके हैं। जिसमें कि नगर के दानदाताओं ने अपनी तरफ से डीवीआर एलसीडी और कैमरे भेंट किए हैं। …

Continue Reading

राशि अंतरण से लाभान्वित हुए क्षेत्र के हितग्राही

सवांददाता-धर्मेंद्र सिंह पंवार

नरसिंहगढ़-
बुधवार को रायसेन में हुए मुख्यमंत्री संबल योजना-२ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण स्थानीय जनपद पंचायत परिसर में किया गया। जिस के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राज्यवर्धन सिंह थे। उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर्वत यादव, जनपद उपाध्यक्ष अतुल चौधरी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह गुर्जर, गजेंद्र केलवा, गौरव यादव, जनपद सीईओ आदि विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम में स्थानीय 19 हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए 42 लाख रुपए शासन स्तर से ट्रांसफर किए गए। विधायक ने सभी हितग्राहियों को इसके प्रमाण पत्र दिए‌। उन्होंने कहा कि शासन आपकी हर तरह…

Continue Reading

पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर बड़ी चोरी का खुलासा


 चोरी गए 9 लाख सोने चांदी की जेवरात आरोपियों से बरामद
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रख कर दी मीडिया को जानकारी
 
नरसिंहगढ़:-  मंगलवार 3:00 बजे थाना परिसर में पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें एसडीओपी भारतेंदु शर्मा व थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि रविवार को फरियादी रविंद्र सिंह उमठ निवासी बारहद्वारी ने थाना नरसिंहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं तथा मेरे परिवार के लोग दिनांक 5/10/22 को अपने गांव देवली सांगा सोयाबीन कटवाने गए थे पड़ोसी ने चोरी की घटना की जानकारी फरियादी को दी फरियादी ने…

Continue Reading