विश्व कैंसर दिवस: घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देने के लिए यूज़र्स दे रहे जागरुकता का संदेश
विश्व आज कैंसर दिवस मना रहा है। प्रतिवर्ष 4 फरवरी को इसके मनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। वर्ल्ड कैंसर डे मनाने के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है। इसे मनाने का उद्देश्य इस घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को एक खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देना है। इस साल 2022 में कैंसर दिवस की थीम 'क्लोज़ द केयर गैप' है, जिसे लेकर देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू पर भारी संख्या में नेता और जनता आदि जागरूकता संदेश दे रहे हैं। इस प्रकार, कू पर #WorldCancerDay ट्रेंड कर रहा है।
… Continue Reading