जिला ब्यौरों सवांददाता -धर्मेंद्र सिंह पंवार(शानुबना)
नरसिंहगढ़-कलेक्टर राजगढ़ हर्ष दीक्षित के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी लखन लाल ठाकुर के मार्गदर्शन में नरसिंहगढ वृत प्रभारी ममता गौर,के द्वारा दिनांक 19-08-2023 को वृत्त नरसिंहगढ क्षेत्र में सामुहिक दबिश के दौरान तलेन, कुरावर , पीलूखेड़ी अवैध मदिरा बिक्री के संदिग्ध स्थलों पर दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के कुल 3 प्रकरणों मे लगभग 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया।
उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक संदीप कुमार लोहानी अंकित चौहान, आरक्षक मुख्य आरक्षक मोहन सिंह यादव, आबकारी आरक्षक गौरीशंकर विजयवर्गीय , नवागत आरक्षक महिमा मीना, शुभ राठौर, हृदय रतन तंवर, दिलीप ठाकुर मौके पर उपस्थित रहकर सक्रिय एवं सराहनीय योगदान रहा।
ममता गौर अपने कार्यालय में अकेले अधिकारी हैं उनके साथ कोई सहयोग के लिए अन्य स्टाफ नहीं है जिसको देखते हुए उनको अनुवीभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ ने 26 जनवरी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया था ।