टीकमगढ़

जतारा में रेंजर ने वनभूमि भी बेचकर काट दिए प्लाट

टीकमगढ़

 

लगातार अनियमितताओं के घेरे में रहा वनविभाग एक बार फिर सुर्खियों में है, जतारा रेंज में फिर एक नया मामला प्रकाश में आया है. आरोप है यहां टीकमगढ़ जिले के जतारा वनविभाग में पदस्थ रेंजर आंनद शिवहरे ने शासकीय जमीनों पर प्लाट काटकर बेच दिए..

बता दें जतारा में आरोप लगते रहे हैं कि रेत माफियाओं से मिलीभगत के चलते वन रेंज में पड़ी करोड़ो की वनसंपदा रेत बजरी लाखों ट्रेक्टर चोरी हो रही है। अब यह जमीनों की खरीद परोख्त का नया मामला सामने आने के बाद पत्रकारों की टीम पहुंची तो डीएफओ चंद्रशेखर ने कवरेज ओर बयान देने से बचते हुए पल्ला झाड़ लिया...
अंदेशा जताया जा रहा है कि इस जमीन के खेल में जांच के बाद कई अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ सकती है....

टीकमगढ़ से शुभम तिवारी की रिपोर्ट

देखें वीडियो रिपोर्ट