टीकमगढ़

टीकमगढ़ जिले के जतारा में सरेआम हो रही रेत चोरी

टीकमगढ़



वनविभाग की मिलीभगत के चलते हो रहा गोरख धंधा

टीकमगढ़ जिले के जतारा में वन क्षेत्र में मिलीभगत के चलते रेत चोरी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है.. रेंजर आनंद शिवहरी की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध रेत के गोरखधंधे से जुड़े माफियाओं के हौसले बुलंद है । बताया जा रहा है डिप्टी रेंजर अश्वनी मिश्रा का इन माफियाओं के सर पर पूरा हाथ है.. अधिकारी खुद माफियाओं का साथ देकर विभाग को चूना लगा रहे है.. अश्वनी मिश्रा और उनकी टीम आखिर क्यों कार्यवाही नही कर रही है.. खबर लिखने वालों या आवाज उठाने वालों को   धमकियां दी जा रही है...आखिर कौन सी वजह है जो माफियाओं के ऊपर कार्रवाई करने को लेकर वनविभाग मौन है लोग आरोप लगा रहे है कि क्या वन विभाग को इसकी एवज में मोटी रकम मिल रही है?
टीकमगढ़ से संवाददाता शुभम तिवारी की रिपोर्ट