टीकमगढ़

डिप्टी रेंजर की मनमर्जी से परेशान ग्रामीण , भूसा भरने गए ट्रेक्टर का बना दिया खनन का केस

टीकमगढ़


 

टीकमगढ़। जिले के जतारा रेंज में वनविभाग पदस्थ मातहतों की मनमानी का खामियाजा अनपढ़ ग्रामीण भुगत रहे हैं। फलहाल आरोप है कि भूसा भरने गए एक ट्रैक्टर को पकड़कर पहले तो रेत भरकर लाने का केस बनाया फिर 45 हजार रिश्वत लेकर छोड़ दिया और बाद में दबाव आने पर राजीनामा करने के नाम पर बुलाकर केस बना दिया। इतना ही नही कैलाश राजपूत नामक व्यक्ति ने बताया कि दो माह से उसका ट्रेक्टर जब्त किया हुआहै।
फरियादी कैलाश राजपूत ने बताया कि पदस्थ रियाज काजी डिफ्टी रेंजर घर पर ट्रेक्टर रखकर कार्रवाई कर रहे हैं ओर मोटी रकम लेकर रेत माफियाओं को छोड़ रहे है जबकि गरीबो को बेवजह परेशान किया जा रहा है।  आखिर क्या वजह है कि बिना बीट के इस डिप्टी रेंजर पर अधिकारी कार्रवाई नही कर रहे हैं।

टीकमगढ़ से शुभम तिवारी की रिपोर्ट
देखें वीडियो।