रायपुर

परेशानी / रायपुर-टीटलागढ़ रूट पर मरम्मत कार्य के चलते 4 पैसेंजर ट्रेनें 7 जनवरी तक रद्द

रायपुर

रायपुर. रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के रायपुर-टीटलागढ़ रूट के साथ ही बिलासपुर मंडल के रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रायपुर-टीटलागढ़ रूट पर जहां 4 पैसेंजर ट्रेनें 7 जनवरी तक रद्द रहेंगी, वहीं बिलासपुर मंडल में 30 मार्च तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। 

रायपुर, टीटलागढ़, दुर्ग, विशाखापट्नम से चलने वाली ट्रेनों पर असर पड़ेगा। सात जनवरी तक दो और पैसेंजर ट्रेन भी प्रभावित रहेंगी। रायपुर-टीटलागढ़ रूट पर मरम्मत की वजह से टीटलागढ़-रायपुर, रायपुर-टीटलागढ़, दुर्ग-विशाखापट्टनम, विशाखापट्टनम-दुर्ग और रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेंगी। 7 जनवरी तक विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर टीटलागढ़ में समाप्त होगी।