सारंगपुर। बुधवार को ट्रांसमिशन लाइन के तार खिंचने हेतु सारंगपुर सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले पाडलिया माता,बिगनोदीपुरा, लिमाचौहान,धामंदा,व गुलावता सब स्टेशन क्षेत्र के गांवों की बिजली सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक गुल रहेंगी। जानकारी देते हुए प्रभारी सहायक यंत्री मनोज इंवतिया ने बताया कि बुधवार को ट्रांसमिशन लाइन के तार खीचने की वजह से प्लान शट-डाउन रहेगा। सारंगपुर सब डिवीजन के बिजली वितरण उपकेंद्रो से जुड़े गांवों में भी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं हो सकेंगी।