सीहोर

ग्राम पंचायत सागपुर खितवाई में हुए 50 लाख के निर्माण 30 लाख अभी भी पंचायत के पास सुरक्षित

सीहोर

ग्राम पंचायत सागपुर खितवाई में हुए 50 लाख के निर्माण 30 लाख अभी भी पंचायत के पास सुरक्षित

स्टेट न्यूज स्पेशल

पंचवर्षीय रिपोर्टकार्ड 

ग्राम पंचायत : सागपुर खितवाई
जनसँख्या: 1563
सरपँच: बतेशिया बाई
सचिव: राहुल चौहान
रोजगार सहायक: राहुल चौहान

भोपाल। सीहोर जिले के बुधनी ब्लॉक अंतर्गत सागपुर खितवाई ग्राम पंचायत में मप्र सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न ग्राम विकास योजनाओं के तहत 50 लाख से अधिक के कार्य सरपँच बतेशिया बाई के कार्यकाल में हुए वहीं वर्तमान में भी 30 लाख 10 हजार 908 रुपए पंचायत के खाते में है जिनसे अन्य विकास कार्य किए जा सकते है।
उल्लेखनीय है कि बुधनी ब्लॉक की कई पंचायतों में भारी भृष्टाचार के मामले सामने आ रहे है लेकिन सागपुर खितवाई प्रथम दृष्टया ईमानदारी से कार्य करने वाली पंचायतों की श्रेणी में है। सबसे अहम बात यह है कि कई पंचायतों में एक ही ठेकेदार से रेत गिट्टी की फर्जी सप्लाई हुई लेकिन सागपुर में अलग अलग सप्लायरों से छोटे छोटे बिलों पर सामग्री क्रय कर पंचायत की राशि बचाई गयी।

देखें निर्मित कार्यों की सूची

89 हजार 200 रुपए का सीसी रोड रमेश के घर से मेन रोड तक खितवाई।
76 हजार 500 रुपए का सीसी रोड बादामी के घर से मेन रोड तक खितवाई।
1 लाख 27500 रुपए की सी सी रोड चमन सिंह के घर से दिगंबर के घर तक।
75 हजार 500 रुपए की सीसी रोड गरीबा के घर से मेन रोड तक खितवाई।
5 लाख 99 हजार रुपए की सीसी रोड पुराण के घर से माता मंदिर तक।
1 लाख 27500 रुपए की सीसी रोड निर्माण हरीनारायण के घर से सरकारी रास्ते तक।
4 लाख 1 हजार रुपए में  सीसी सड़क सुरेश मास्टर के घर से तलैया तक खितवाई।
4 लाख 80 हजार रुपए की सीसी सड़क मेगराज के घर से तलैया तक खितवाई।
80 हजार रुपए की सीसी सड़क हनुमान मंदिर से अंकित के खिलान तक सागपुर।
2 लाख 55 लाख सीसी रोड राजकुमार गुलाब के खिलान तक।
2 लाख 40 हजार रुपए की सीसी रोड मीठा कुआ से बाबा के खिलान तक।
1 लाख 53 हजार रुपए का सीसी रोड एवं नाली निर्माण हनुमान मंदिर से अस्पताल तक।
50 हजार रुपए का सार्वजनिक चबूतरा निर्माण।
1 लाख रुपए का सार्वजनिक चबूतरा निर्माण।
1 लाख का चबूतरा निर्माण मंदिर के पास।
1 लाख 76 हजार की नाली निर्माण सागपुर। 
2 लाख 72 हजार रुपए की सीसी रोड एवं नाली निर्माण जगदीश के खिलान से रामभरोश के घर तक।
2 लाख 70 हजार रुपए का सार्वजनिक चबूतरा निर्माण छत सहित खितवाई।
2 लाख 70 हजार का चबूतरा निर्माण खितवाई।
1 लाख 40 हजार रुपए की सीसी रोड नाली निर्माण राधेश्याम के घर से सुक्का के घर तक सागपुर।
1 लाख 74 हजार रुपए का यात्री प्रतीक्षालय निर्माण खितवाई।
40 हजार रुपए का शेड निर्माण हाट बाजार में सागपुर ।
1 लाख 35 हजार रुपए का लाइट फिटिंग कार्य सागपुर।
7 लाख 80 हजार रुपए की आंगनवाड़ी निर्माण।