शाजापुर

पुष्य नक्षत्र में उमड़ी शाजापुर के बाजारों में भीड़

शाजापुर

शाजापुर. दीप पर्व और धनतेरस की शुरुआत होने के पहले बुध पुष्य नक्षत्र पर बाजार में लक्ष्मी आगमन का अनुमान लगाया जा रहा है। व्यापारियों ने इसके लिए जहां विशेष तैयारियां कर ली है, वहीं जिलेभर में इस दिन करीब करोड़ रुपए से ज्यादा के कारोबार की संभावना है। कुछ समय से शांत पड़े बाजार में बुध पुष्य नक्षत्र से उछाल आ सकता है। मुख्य रूप से सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो मोबाइल आदि में खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी।

इस बार फसल का बंपर उत्पादन
जिलेभर के बाजारों में ग्रामीण ग्राहकी का खासा असर रहता है। क्योंकि जिले में कृषि आधारित व्यवसाय और कृषि करने वालों की खासी संख्या है। इस वर्ष फसल का बंपर उत्पादन हुआ है। गत वर्ष अल्पवर्षा के कारण किसानों की फसल को असर पड़ा था, लेकिन इस बार गत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा बारिश हुई और फसल भी अच्छी हुई है। किसानों की उपज मंडियों में बिकने लगी है। इससे किसानों को भी हाथ में पैसा आ गया है। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि पुष्य नक्षत्र पर बाजार में जोरदार ग्राहकी होगी। बड़ी संख्या में ग्रामीण इस खरीदी करने बाजार में पहुंचेंगे। वहीं दूसरी ओर ज्योतिषियों की माने तो दीपावली के पहले बुध पुष्य नक्षत्र विशेष फलदायी है। यह योग 30 अक्टूबर की रात 3.50 बजे से 31 अक्टूबर को रात 2.34 बजे तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र में भूमि, भवन, आभूषण सहित अन्य सामान की खरीदी के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में इस दिन से व्यापारियों को भी खासी उम्मीदें बंधी हुई है।

इलेक्ट्रॉनिक में लाख से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद
 व्यापारियों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों की माने तो पुष्य नक्षत्र पर बाजार गुलजार रहने की संभावना है। वहीं अनुमानित करीब लाख से ज्यादा का कारोबार इस दिन हो सकता है। इस दिन के लिए इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों ने पहले से ही तैयारियां कर ली है। कहीं दुकानों पर साज-सज्जा की गईहै तो वहीं व्यापारियों ने माल का भी स्टॉक कर लिया है। इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी  नवीन राठौर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है, लेकिन शुभ मुहूर्त में दाम से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।