राजगढ़

सीईओ साहब कभी तो सही जानकारी दिया करो, कलेक्टर को जो तालाब दिखाया वो चार साल पहले जेसीबी से खोदा था

राजगढ़

                  

राजगढ़। विगत दिनों बोड़ा में कन्टेन्टमेंट क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर राजगढ़ अचानक महुआ में चल रहे तालाब निर्माण कार्य को देखने पहुंच गए। सीईओ से जानकारी लगने के तुरंत बाद सरपंच ने गांव से कुछ मजदूर बुलाकर तालाब में खड़े कर दिए। और तालाब दिखा दिया। उक्त आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सीईओ साहब कभी तो सही जानकारी दे दिया करो ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि कलेक्टर साहब को महुआ पंचायत में  रोजगार गारंटी के तहत गलत जानकारी दी गयी है। 

क्या कहा ग्रामीणों ने 

सीईओ साहब निवेदन है कि दिनांक 25 मई 2020 को कलेक्टर महोदय राजगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत महुआ में दौरा हुआ था जिसमें कलेक्टर साहब को ग्राम पंचायत द्वारा एवं आपके द्वारा रोज गारंटी के तहत गलत जानकारी दी गई हैं पहला खेत तालाब देखा जिसमें 4 साल पहले वह एक तालाब जेसीबी मशीन द्वारा खुदवाया गया था । उस पर कुछ मजदूर को खड़ा करके माननीय जिलाधीश महोदय को दिखाया गया दूसरा सार्वजनिक निर्माण बताया गया है जो सार्वजनिक कूप निर्माण श्रीमान जिलाधीश महोदय को दिखाया गया है वह अतिक्रमण की जमीन पर बताया गया है उस जमीन पर कमलसिंह पिता मूलचंद भिलाला द्वारा 10 साल से अतिक्रमण कर रखा है उस जमीन पर कमल सिंह द्वारा रात रात को जेसीबी मशीन द्वारा कुए को खुद वाया गया है उस पर सुबह जब माननीय जिलाधीश महोदय आए उस दिन हाथ मशीन रखकर कमल सिंह और उनके परिवार वाले को मजदूर बनाकर दिखाया गया है ग्राम पंचायत महुआ में जो भी काम हो रहे हैं वह मशीन से हो रहे हैं ग्राम पंचायत में मजदूर दूसरे गांव में मजदूरी करने जाते हैं गांव में सभी काम अधिकतम मशीन से हो रहे हैं रात को मशीन द्वारा काम किया जाता है फिर जिस काम जिसके संबंधित एवं परिवार वाले जाब कार्ड भर कर पैसे निकालते हैं मजदूरों से कोई काम नहीं करवाया जाता है जो काम मशीनों से किया है उन सब का रिकॉर्ड भी हमारे पास है जो तालाब 4 साल पहले बना था उसमें मशीन चली उनका और वह काम के सबूत भी हमारे पास है अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि ग्राम पंचायत महुआ में आप मजदूरों से काम करवाएं धन्यवाद सर।