राजगढ़

चोरी करने वाले निगरानी बदमाश को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

राजगढ़

    राजगढ़।    जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी नरसिंहगढ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरावर उपनिरीक्षक रामनरेश राठौर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। 

            दिनाँक 07.08.2020 कस्वा कुरावर के नितिन गुप्ता निवासी कुरावर द्वारा थाना उपस्थित होकर उनके घर मे रात के समय हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमे 12200/रु नगदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड आदि चोरी जाना बताया जिसपर अपराध क्रमांक 223/20 धारा 457, 380 ipc का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


               विवेचना के दौरान थाने के निगरानी बदमाशो की गतिविधियों एवं संदेह के आधार पर संदेही सौरभ उर्फ डाकू, निवासी कुरावर से हिकमतअमली और मनोवैज्ञानिक तरीके से  पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया और चोरी किया पूरा माल पुलिस ने मेमो के आधार पर  एक खेत मे बने खंडहर से जप्त किया । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी पूर्व में भी नकबजनी के अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है। 
            संपत्ति संबंधी अपराध घटित होने के 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी कुरावर एवं टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी सौरभ उर्फ डाकु पिता प्रहलाद उर्फ पप्पू उम्र 20 साल निवासी कुरावर को गिरफ्तार करने एवम  प्रकरण का मसरूका 12200/-रु नगदी और एटीएम कार्ड, चैक, गल्ला पेटी, इत्यादि को बरामद करने में थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, ए एस आई बब्बन ठाकुर, बी.एस. लाम्बा, आरक्षक मुकेश मीना , निर्भय यादव, संदीप विश्वकर्मा, एवम पूजा मालवीय का सराहनीय योगदान रहा है।