नीमच

14 कौओं, तीन कबूतर व पांच बगुलों सहित 22 की मौत

नीमच

नीमच । जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला अधिकारी मामले में पूरी नजर बनाए हुए हैं। बर्ड फ्लू से शनिवार को भी पक्षियों की मौत का सिलसिला नहीं थमा। इसमें 14 कौओं, तीन कबूतर व पांच बगुलों सहित 22 पक्षियों की मौत हुई है। इन्हें पशु विभाग के अधिकारियों की देखरेख में कहीं जलाया गया तो कहीं दफना दिया।

उप संचालक पशुपालन डॉ. एके सिंह ने बताया कि पांच जनवनी को बर्ड फ्लू की आशंका में शहर से 44 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे। इनमें से दो सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सैंपल रिपोर्ट एच.5 स्ट्रेन पाया गया है। संक्रमण को लेकर विभाग नजर बनाए हुए है। शनिवार को जिले में 22 पक्षियों की मौत हुई है। इसमें नीमच में पांच कौओं, एक कबूतर व चार बगुले, जावद में चार कौओं व मनासा में पांच कौओं, दो कबूतर व एक बगूले की मौत हुई। जिन्हे विभाग के अधिकारियों की देखरेख में कहीं जलाया गया तो कहीं दफना दिया। जिले में अब तक 86 कौओं, आठ बगुले व तीन कबूतर की मौत हो चुकी है।

बर्ड फ्लू के चलते शनिवार को 36 परिंदों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 173

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखंड एवं पालिका क्षेत्र में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौतों की रफ्तार थमती नजर नही आ रही है। शनिवार को 36 पक्षियों की मौत हो चुकी है तथा आंकड़ा 173 पर पहुंच गया है। उक्त जानकारी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ओपी मेहरा ने दी। डॉ. मेहरा के अनुसार शनिवार को जेके कैलाश नगर में 24 एवं पेच एरिया में नौ तथा एक ग्राम भैरूखेड़ा एवं एक ऊंचा में कौओं की मौत हुई है। एक मृत कबूतर निविदिता कॉलोनी के पुराने मकान से मिला है। क्षेत्र में अब तक 173 कौओं, दो कबूतर व एक चिड़िया की मौत हो चुकी है। इन्हें पूर्व निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार निस्तारण किया गया है। आरआर टीम पक्षियों की मौत पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं।