शाजापुर

देवउठनी एकादशी से जागेंगे देवता, शुरू हो जाएगा मांगलिक कार्य

शाजापुर

*शुभ घड़ी आई अब बजेगी शहनाई* 


*शाजापुर/मोहित राठौर*

*शाजापुर।* शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे, तो तैयार हो जाएं। बैंड, बाजा के साथ बारात निकालने की शुभ घड़ी आ गई है। आठ नवंबर को देव उठनी एकादशी के साथ देवता जाग जाएंगे। इसके साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। 19 नवंबर से शहनाई गूंजने वाली हैं। घोड़ी, बग्घी से लेकर आतिशबाजी, बारातघरों की बुकिं ग शुरू हो गईं हैं। शादियां शुरू होने के बाद पांच दिन तक लगातार विवाह मुहूर्त हैं। इसके लिए बाजार भी सज रहा है। दूल्हा, दुल्हन के वस्त्र-आभूषण से लेकर सम्बंधित परिवारों ने खरीदारी शुरू कर दी है।तुलसी-शालिग्राम विवाह आठ को-आठ नवंबर को तुलसी-शालिग्राम विवाह होता है। इसके साथ ही शादियां शुरू हो जाती हैं। इस बार इस मुहूत से शादियां कुछ विलम्ब से शुरू होंगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सूर्य देव फि लहाल तुला राशि में हैं। वे 18 नवंबर के बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसके साथ ही शादियां शुरू हो जाएंगी।13 दिसंबर को फिर लगेगा ब्रेक-शादियों पर 13 दिसंबर को फिर से ब्रेक लग जाएगा। 14 जनवरी तक सूर्य धनु राशि में रहेंगे। सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही फिर शादियां शुरू हो जाएंगी। इसके बाद फरवरी और मार्च के महीनों में लगातार शादियां हैं। मार्च के महीने में सूर्य के मीन राशि में प्रवेश के साथ फिर शादियां थम जाएंगी।
इस प्रकार हैं विवाह मुहूर्त
-नवंबर में-19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30
दिसंबर में-1, 5, 6, 7, 11, 12
जनवरी में-16, 17, 18, 19, 20, 21, 29, 30, 31फरवरी में-10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 25, 26, 27
मार्च में-1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13
वर्जन
-सूर्यदेव फिलहाल तुला राशि में हैं। आठ नवंबर को देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 19 नवंबर से सूर्य के वृश्चिक राशि में आने के साथ ही शादियां शुरू हो जाएंगी।-पं जनार्दन शुक्ला, ज्योतिषाचार्य