चंदौली

चंदौली -शिक्षक दिवस के अवसर पर सेंट अल -हनीफ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

चंदौली

चन्दौली। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा रामनगर रोड चंदौली में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सबसे पहले डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद प्रबंधक हाजी वसीम अहमद एवं प्रधानाचार्य श्री कृष्ण त्रिपाठी के द्वारा केक काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को शील्ड एवम् पेन देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने अपने अपने विचारों को व्यक्त किया तथा प्रबंधक हाजी वसीम अहमद ने कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती के समान होता है जो स्वयं जल करके दूसरों को रौशनी देता है ।शिक्षक को अपने दायित्व और मर्यादा को समझते हुए बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का भी रोपण करना चाहिए ।शिक्षा समाज के लिए एक आवश्यक है ।शिक्षा ही व्यक्ति एवं व्यक्तित्व का उत्थान करती है। प्रधानाचार्य केडी त्रिपाठी ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन बहुमुखी प्रतिभा संपन्न थे उन्होंने देश के साथ- साथ विदेश में भी शिक्षण का कार्य किया तथा महिला उत्थान के लिए भी कार्य किया। उक्त कार्यक्रम में मुसाहिब अली, अमित सिन्हा, रवि ,तारिक जमाल ,सुजीत गुप्ता , कफ़ील फ़ात्मा, आयशा, कल्पना ,शगुफ्ता, गुलफशा, नाज़मा, अफसाना, स्वलेहुल हक  तारिक मसूद, इद्रीस अंसारी, शमशेर , तनवीर अहमद,शिवम् इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इम्तियाज अहमद ने किया।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट