बैतूल

बैतूल की बेटी हिमाचल में राज्यपाल के हाथों पंडित बिरजू महाराज नृत्य रत्न पुरस्कार से हुई सम्मानित

बैतूल

आशीष राठौर बैतूल : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन शिमला हिमाचल प्रदेश मैं टीम जेनिथ इंडिया द्वारा किया गया जिसमें बैतूल की लोक कलाकार प्रीति कृष्ण कुमार वर्मा को पंडित बिरजू महाराज नृत्य रत्न पुरस्कार से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर एवं बी. आर. ईडाते दादा द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिये दिया गया। प्रीति कृष्ण कुमार वर्मा लगातार लोक संस्कृति एवं फैशन एंड मॉडलिंग के लिए कार्यरत है। प्रीति कृष्ण कुमार वर्मा को पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें नृत्य, फैशन एंड मॉडलिंग, समाज जागरूकता एवं कॉर्पोरेट उपलब्धियां शामिल है।

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर एवं बी. आर. ईडाते दादा शामिल रहे।  इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया । कार्यक्रम का आयोजन टीम जेनिथ इंडिया द्वारा किया गया जिसके आयोजक मिथिल कलंबे, मनीष गवई रहे।