चंदौली

चंदौली-वार्डवासी पस्त,नगर पालिका और जनप्रतिनिधि मस्त

चंदौली

अलीनगर/चंदौली। अलीनगर वार्ड नं 9 के निवासी कृष्ण ओझा का मकान भारतीय शिक्षा सदन समीप अकटहवा पोखरा पास है, जो विगत 15 साल से नगर पालिका द्वारा पक्का रास्ता न बनाने को लेकर काफी परेशानी होती है।आलम यह है कि बारिश के मौसम में रोड से ढाई से तीन फीट ऊपर पानी बहता है,जिससे घर से आने जाने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है,वही बच्चे इस पानी से होकर विद्यालय जाने के लिए मजबूर है।वार्ड नं निवासी कृष्णा ओझा ने बताया कि विगत वर्ष 2013 में ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी,चेयरमैन,पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान और सभासद सहित जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट काट और पत्रक देते देते थक अब निराश हो चुके है।ज्ञानशीखा टाइम्स से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि इस नरकीय वार्ड में रहना दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहा है।घर के बच्चे और बहुएं इस पानी होकर गुजरते है जो कही न कही ये गंदे पानी बीमारियों के साथ साथ जहरीले जीव जंतुओं का  खौफ भी सता रहा है। वही एक और जिला स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका संचारी रोग की जागरूकता अभियान चला रही है एक और संचारी रोग को दावत देता है या बरसात का पानी उनकी योजना पर मुंह चिढ़ाते नजर आ रहा है।इनका कहना है कि अलीनगर गांव का सारा पानी अकटहवा  पोखरा में आता है वह पानी का निकलने का कोई रास्ता नहीं है जो कि निकल सके।उस वार्ड नंबर 9 का रास्ता भारतीय शिक्षा सदन से पोखरा पर जाता है,उसका लम्बा रास्ता 300 मीटर पर पानी लगभग 3 फुट से अधिक हो जाने के कारण आने जाने में बहुत दिक्कत होता है, इनका कहना है कि उनके घर से 100 मीटर पहले तक इंटरलॉकिंग पत्थर का रास्ता बना हुआ है। उस 100 मीटर से घर तक रास्ते का निर्माण अभीबअधूरा है जो नगर पालिका के द्वारा अभी तक नहीं किया गया,जिससे परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट