राजगढ़

अवैध शराब का व्यापार और परिवहन के विरुद्ध छापीहेड़ा पुलिस की फिर एक बड़ी कार्रवाई, 09 लाख 16 हजार रुपए का मसरुका किया जप्त* ,,60 पेटी अवैध शराब की खेप ले जाते आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़

अवैध शराब का व्यापार और परिवहन के विरुद्ध छापीहेड़ा पुलिस की फिर एक बड़ी कार्रवाई, 09 लाख 16 हजार रुपए का मसरुका किया जप्त*

,,60 पेटी अवैध शराब की खेप ले जाते आरोपी गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर  पुलिस की मुस्तैदी के चलते दबोचा,

 

स्टेट न्यूज़ मध्यप्रदेश ब्यूरो रामबाबु चौहान 

 

 राजगढ़  जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत  अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते अवैध शराब के परिवहन एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कस जिले की पुलिस टीम ने अवैध शराब की खेप ले जाते आरोपी को गिरफ्तार किया है जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा लगातार इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रयासरत हैं जिसके तहत जिले की पुलिस टीम को अलर्ट पर रखा गया था, सूचना मिलने पर तत्काल एक्शन मोड में आते हुए  कार्यवाही को अंजाम दिया गया। 

           जिले में अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 28.01.2021 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पिक अप वाहन क्रमांक .RJ 20 GB 5532 अवैध शराब की खेप लेकर जीरापुर से आठवां मील होते हुए छापीहेड़ा तरफ आ रहा है और अवैध शराब को सप्लाय करने की योजना है परंतु पुलिस को इस बात की सूचना लग चुकी थी, सूचना की पुष्टि एवं सूचना पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए सूचना कि तस्दीक हेतु थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश दामले द्वारा हमराही स्टाफ एवं पंचान के साथ डग्लिया जोड़ आश्रम के पास वाहन को रोका गया, तभी वाहन का चालक वाहन छोड़कर भागने की फिराक में ही था कि तभी पुलिस टीम ने संदेही को पकड़ लिया गया और वाहन को चेक किया जिसमें शराब होना पाई गई। 

             वाहन चालक से पूछताछ करने पर पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की परंतु पुलिस को इस बात पर विश्वास था कि मुखबिर की सूचना बिल्कुल सटीक थी इसलिए पिकअप के तिरपाल को हटा कर चेक करने पर पिक के पीछे भीतर की तरफ खाकी  सफेद कार्टून रखे दिखाई दिए, उक्त कार्टून में अवैध शराब होने का अंदेशा होने पर कार्टून को पिक अप से बाहर निकाल कर चेक किया गया, तो उक्त खाकी कार्टून में ग्लोबल स्प्रिट देसी शराब तथा सफेद रंग के कार्टून जिनमें रॉयल क्लासिक व्हिस्की लिखा होना पाई गई, इस प्रकार पिक अप को खाली करने पर  खाकी कार्टून में ग्लोबल स्प्रिट देसीशराब के कुल 27 कार्टून तथा  सफेद रंग के जिनमें रॉयल क्लासिक व्हिस्की के 33 कार्टून कुल 60 कार्टूनों में कुल 518 लीटर देसी मदिरा शराब होना पाई गई। 

             इस प्रकार आरोपी करण सिंह के कब्जे से 2 लाख 16 हजार रुपए कीमती कुल 518 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब विधिवत जप्त की गई,  एक मटमैला रंग का पुराना इस्तेमाल किया हुआ तिरपाल  सहित अवैध शराब का परिवहन करने वाले 07 लाख कीमती वाहन पिक अप क्रमांक  RJ 20 GB 5532 को विधिवत ज़ब्त किया गया। 

           थाना छापीहेड़ा पुलिस की मुस्तैदी के चलते शराब के अवैध परिवहन की इस बड़ी योजना को निष्क्रिय करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप को ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से कुल  09 लाख 16 हजार रूपये का मशरूका मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत समक्ष पंचान  जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी  करण सिंह रेहरबार निवासी भंवर खेड़ी थाना भालता जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफतारी का कारण बताते हुये अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना छापीहेड़ा  में अप.क्र. 22/2021 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

           उपरोक्त पूरे मामले में जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवराम दंडोतिया,  एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ श्री अंतर सिंह जामरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छापीहेड़ा उपनिरीक्षक राकेश दामले

आरक्षक 723 श्यामसुंदर पाटीदार, आरक्षक 464 गिरिराज दांगी, आरक्षक 541 शिव सिंह दांगी, आरक्षक 419 सुदामा, आरक्षक 690 कमल, आरक्षक 517 सत्येंद्र, आरक्षक 303 श्याम मोरे, आरक्षक 83 रुपेश, आरक्षक 305 बने सिंह, महिला आरक्षक 896 माया राजपूत

का सराहनीय योगदान रहा।