राजगढ़

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादन ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

राजगढ़

 

हर्षोल्लास से मनाया गया 

75 वॉं स्वतंत्रता दिवस समारोह 

 

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादन ने 

ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

 

मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन 

 

राजगढ़ 15 अगस्त,2021

75 वां स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित जिले के मुख्य समारोह में प्रदेष के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, उमंग-उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे मुक्त आकाश में छोडे तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।

इस अवसर पर पुलस बल द्वारा हर्ष फायर किए गए। समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर आयोजित मार्च पास्ट में पुलिस, विशेष सशस्त्र बल, महिला पुलिस बल एवं होमगार्ड की टुकडियां शामिल हुई और अनुषासित पद संचालन किया। मार्चपास्ट का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर डी.एस.पी. प्रतिभा शर्मा ने किया। 

समारोह में मुख्य अतिथि एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रक्तदाता समूह, राजस्व, स्वास्थ्य, कोरोना वारियर, पुलिस एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह में आकर्षक एवं अनुशास्ति मार्चपास्ट के लिए प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल के प्रथम दल को, द्वितीय पुरस्कार जिला महिला पुलिस बल को एवं तृतीय पुरस्कार जिला होमगार्ड को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक श्री राजवर्धन सिंह, विधायक श्री बापू सिंह तंवर, श्री दिलबर यादव, पूर्व विधायक श्री अमर सिंह यादव, श्री रघुनंदन शर्मा,श्री प्रताप मण्डलोई एवं श्री बद्रीलाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रमति गायत्री जसवंत गुर्जर, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा,सीईओ जिला पंचायत श्री केदार सिंह, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर सहित विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।।