रायपुर

दंतेवाड़ा में बंटी गलत तारीख की पर्ची 11 अप्रेल को मतदान

रायपुर

दंतेवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दंतेवाड़ा में 18 अप्रैल को मतदान होगा! सरकारी अमला जो मतदाता पर्ची घर-घर बांट रहा है, उसमें तो कम से कम यही जानकारी लिखी हुई है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में यह पर्ची मतदाताओं को भ्रम में डाल रही है।

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इसकी तारीख 11 अप्रैल तय है। मतदाताओं को जागरूक करने व उन्हें बूथ आदि से जुड़ी जानकारी देने के लिए सरकारी अमला इन दिनों पर्ची बांट रहा है। लेकिन इसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।

 

मतदान की तारीख 18 अप्रैल अंकित है। ऐसे में मतदाताओं के लिए भ्रम की स्थिति बन गई है। प्रत्याशी घूम-घूमकर 11 को मतदान अनिवार्य रूप से करने का वादा ले रहे हैं, वहीं पर्ची कुछ और कह रही है। इस गलती को सुधारने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से भी अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है।

इनका कहना है

 

मतदाता पर्ची में मतदान तिथि गलत छप गई है, जिसे सुधारा जा रहा है। जिन्हें पर्चियां बांटी गई हैं, उन्हें अधिकारी घर-घर जाकर बता रहे हैं।

 

 

-प्रेमकुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर