राजगढ़। भाजपा नेता एवं पूर्व सुसनेर विधायक बद्रीलाल सोनी सहित भाजपा नेता निर्मल जैन को जिला निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ सुश्री निधि निवेदिता ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर भूपेंद्र गोयल ने बताया कि कल भाजपा की सभा मे की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी, इसमे नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बता दें कल 20 अप्रेल को राजगढ़ में भाजपा की सभा के दौरान पूर्व विधायक सोनी ने कांग्रेस महिला प्रत्याशी के बारे में अभद्र शब्दो का प्रयोग किया था जिसकी शिकायत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।