चंदौली

चंदौली-ए. एस. स्पोर्ट्स क्लब ने जे. क्रिकेट अकादमी को 13 रन से हराकर सेमी फाइनल दौर में किया प्रवेश

चंदौली

15वी प्रोफेसर आदिल जाफरी मेमोरियल क्रिकेट में आज खेले गए मैच में बी पी स्कूल दुल्हीपुर के मैदान पे आज  क्वाटर फाइनल मैच मे ए. एस. स्पोर्ट्स क्लब ने जे. क्रिकेट अकादमी को  13 रन से हरा के सेमी फाइनल दौर में प्रवेश किया, टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने उतरी ए. एस. स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने 24.1 ओवरों में कुल विकेट खोकर  208 रन बनाए जिसमें अभिषेक ने 17 गेंदों मे 3 चौको एवं 2 छक्को की सहायता से 30 रन बनाए,  रौनित ने 35 गेंदों मे  5 चौको एवं 3 छक्को के सहायता से 53 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली। प्रशांत ने 27 रन, पंकज ने 23 रन, अमन और अश्विनी ने 20-20 रन बनाये। जे. सी. ए की तरफ से अरमांन ने तीन विकेट, अंबर और आदित्य ने दो दो विकेट लिया जबकि मंजीत और सिद्धांत को एक एक विकेट मिला। दूसरे पारी मे 209 रनो के लक्ष्य  का पीछा करने जे. सी. ए की टीम 24.4 ओवरो मे 195 रनो पर ऑल आउट हो गयी  जिसमे अरमान ने 18 गेंदों मे 2 चौको एवं 6 छक्को की  सहायता से 50 रन, अमन ने  30 रन, आदर्श और सिद्धांत ने 29-29 रन बनाए।  ए. एस. स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से अभिषेक और मयंक ने 3 विकेट, प्रशांत ने 2 विकेट, पंकज एवं ओम् सिंह को एक एक विकेट मिला। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक को दिया गया मैच के इंपायर रोहित यादव और विक्रांत सिंह  थे स्कोरर राहुल सिंह थे मैच रेफरी, मुकेश पटेल थे।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट