नियन बैंक आफ इंडिया शाखा अलीनगर के द्वारा परिचालित ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण के क्रम में दिन सोमवार को गोधना आवास निवासी रीना, पत्नी परदेसी नें अपना नया स्वरोजगार शुरू किया। रीना को यूनियन बैंक आफ इंडिया के द्वारा परिचालित ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) चंदौली से साफ्ट-टवाय्ज इत्यादि के बनाने व विक्रय का प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया था। जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन.यू.एल.एम.) के अंतर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम (एस ई.पी.) में उद्यम हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था।जिसे जिला नगरीय विकास अभिकरण - डूडा चंदौली ने जिला के अग्रणी बैंक - यूनियन बैंक आफ इंडिया की अलीनगर शाखा में भेजा।यूबीआई-अलीनगर के शाखा प्रबंधक अभिषेक तिवारी ने रीना को उनके नये उद्यम यश्वी ब्यूटी सेंटर कास्मेटिक एण्ड जनरल स्टोर शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया।वही बताते चले कि रीना के पती हैदराबाद में इंजीनियर की नौकरी कर रहे थे जो करोना काल में चली गई थी, अब इस नये उद्यम से परिवार को आर्थिक मजबूती मिलेगा।इस उद्घाटन के अवसर पर यूबीआई-अलीनगर के शाखा प्रबंधक, अभिषेक तिवारी एवं डूडा-चंदौली के परियोजना अधिकारी, डी.एन.प्रसाद मौजूद रहे।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट