चंदौली

चंदौली-बैठकों में जिम्मेदार अधिकारी ही करे प्रतिभाग। अधीनस्थों को भेजने पर होगी कार्यवाही। जिलाधिकारी

चंदौली

चन्दौली/दिनांक 23 फरवरी, 2021 (सू0वि0) - वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्ति की ओर है इसके दृष्टिगत जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं में अतिरिक्त तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। निर्माण के दौरान मानक व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाय। परियोजनाओं की पूर्णता की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण करायें। समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की फोटोग्राफी भी करा लिया जाय। बैठकों में विभागों व कार्यदायी एजेंसियों के जिम्मेदार अधिकारी ही प्रतिभाग करें। अपने स्थान पर अधीनस्थों को बैठक में भेजने की प्रवृत्ति ठीक नही है, आगे से ऐसा करने वाले अधिकारियों के लिखलाफ कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।
    उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने जनपद में निर्माणाधीन रू0 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार समयसीमा को ध्यान रखते हुए परियोजनाओं को पूर्ण करायें, इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता का भी बखूबी ध्यान रखा जाय। समीक्षा के दौरान महामाया पालिटेक्निक धानापुर में निर्मित छात्रावास में शीलन को ठीक कराने, जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था व चिन्हित कमियों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश कार्यदायी एजेंसी सीएनडीएस के अभियंता को दिये। कहा कि पूर्व में र्चििन्हत कमियों को तत्काल ठीक करा लिया जाय, आगे अगर हीला हवाली पायी गयी तो सम्बन्धित के लिखाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें टूरिज्म परियोजना के अन्तर्गत राजदरी देवदरी में पर्यटन विकास का कार्य मानक व गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये। नवीन हाई स्कूल दैथा बरहनी एवं सोनवार, नौगढ़ का निर्माण कार्य किसी भी दशा में माह फरवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश पैकफेड के अभियंता को दिया। कहा कि डीजाइन के अनुसार मानके साथ कार्य को तेजी से पूर्ण कराये। राजकीय आश्रम पद्धती नौगढ चन्दौली में निर्माणाधीन आवासीय भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक तेजी से पूर्ण कराकर विभाग को हैण्ड ओवर कराने हेतु कार्यदायी एजेन्सी सीएनडीएस के अभियंता को दिये। मल्टीपरपरज सीड स्टोर बिछियां कलां, बरहनी एवं सकलडीहा का निर्माण कार्य पूर्ण कर सम्बन्धित विभाग को हस्तगत कराने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश आवास विकास द्वारा सकलडीहा तहसील में अग्निशमन केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगांव का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से तेजी से कराने के निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा शहाबगंज लेवा इलिया मार्ग पर कर्मनाशा नदी पर व चन्दौली मझवार मार्ग पर निर्माणाधीन सेतुओं के निर्माण कार्य को अतिरिक्त क्षमता के साथ तेजी से कार्य कराते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि इन सेतुओं के पूर्ण नही होने से जनता को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इसलिए पूरी क्षमता से कार्य कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करायें। इस दौरान कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखा जाय। जरहर पेयजल योजना के निर्माण कार्य को तेजी से कराते हुए चालू माह के अन्त तक पूरा करने का निर्देश जल निगम के अभियंता को दिये। उन्होनें लो0नि0वि0 द्वारा निर्माण कराये जा रही ट्रांजिट हास्टल के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण करा लिये जाने का निर्देश भी अधिशासी अभियंता को दिया। प्रा0नि0खण्ड के अभियंता को निर्देेशित करते हुए कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चकिया के निर्माण कार्य को अपेक्षित गति से कार्य कराते हुए समयसीमा के अन्दर पूर्ण करा लिया जाय।  बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 राजीव श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, लो0नि0वि0, जल निगम, पैकफेड, आवास विकास, सीएनडीएस एवं अन्य कार्यदायी एजेन्सीज के अभियंता उपस्थित रहे।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट