चंदौली

चंदौली- बिन परीक्षा यूपी बोर्ड का परिणाम जानकर विद्यार्थी हुए खुश

चंदौली

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आ चुके हैं, और रिजल्ट घोषित कर दिया गया हैं, हालाकी इस बार रिज़ल्ट को लेकर बच्चे काफ़ी भ्रमित चल रहे थे, क्यू की इसके पूर्व मे भी रिजल्ट 25 जुलाई को आने वाला था, लेकिन कुछ कारण से रिजल्ट जारी नही किया गया था, जिसको लेकर भ्रम था| हालाकी रिजल्ट की जानकारी छात्रों को देर से हुई। रिजल्ट ने छात्रों के साथ अध्यापकों को खुश कर दिया। बिना परीक्षा दिए अधिकतर छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 90% से ऊपर रहा। कुछ छात्र जरूर अंक को लेकर खुश नहीं हैं, उनका कहना है कि वे परीक्षा में बैठेंगे या नहीं, अभी तय नहीं किया है। दुलहीपुर के भारतीय विद्या मंदिर महाबलपुर मे टॉप करने वाली छात्रा खुश्बू गौड़ को 78.5% मिले,जब की कोमल पटेल ने 75.66% पाकर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराया, वहीं रूपा चौहान को 75.83% अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही। वहीं रोहित चौहान ने 77.83% प्रतिशत अंक पाकर तीसरे नंबर पर रहे, है। जबकि अन्य द्वितीय और सेकेंड श्रेणी में परीक्षा पास किए हैं।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट