चंदौली

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता सहित कुल सात पुरस्कारों पर अस्मिता ने जमाया कब्जा .परिवहन मन्त्री ने किया कलाकारो का सम्मान

चंदौली

.

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता सहित कुल सात पुरस्कारों पर अस्मिता ने जमाया कब्जा .परिवहन मन्त्री ने किया कलाकारो का सम्मान रंगमंच व सामाजिक कार्यो के लिए समर्पित जनपद की लोकप्रिय अव्यवसायिक रंग संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान ने 16 जनवरी से 18 जनवरी तक बलिया मे जागरुक शिक्षण-प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित बरेली रंग महोत्सव मे नाटक खेल जारी -खेल जारीविजय कुमार गुप्ता के निर्देशन मे किया गया! यह नाटक प्रायोगिक होने के साथ साथ अपने चुटिले संवाद और हास्य व्यग्यं के माध्यम से दर्शको के नव्ज पर कब्जा कर कुल सात पुरस्कार जीत वलिया मे जनपद का मान बढ़ायाजिसमे नाटक का तृतीय पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ ड्रेस का प्रथम पुरस्कार संस्था को मीला इसके साथ ही निर्देशन व रंगमंच के समर्पण के लिए विजय कुमार गुप्ता को बलिया अलंकरण सम्मान से नवाजा गया.व्यक्तिगत पुरस्कारों मेप्रमोद अग्रहरि ने सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता निक्की गुप्ता सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता जमील सिद्दकी श्रेष्ठ चरित्र अभिनेता विजय कुमार गुप्ता श्रेष्ठ हास्य अभिनेता महिला कलाकार मधू सिंह श्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त किया.नाटक मे प्रकाश व्यवस्था राजेश गुप्ता विन्दास डी०जे०रहेसाथ मे रुपसज्जा का कार्य सिमरन ने कियासभी पुरस्कार उ०प्र०परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी के हाथो लेकर संस्था के कलाकार गौरवान्विन्त हुएवापस आने पर संस्था के संरक्षक सदानन्द दूबे ने कलाकारो को माल्यार्पण कर स्वागत करते हूए कहा कि जनपद के यह कलाकार अलग अलग मंचो पर अपने हुनर का प्रदर्शन करके जनपद का मान बढ़ा रहे हैअध्यक्ष डा०राजकुमार गुप्ता ने कहा कि वलिया रंग महोत्सव मे कुल आठ नाटको का मंचन हूआ जिसमे संस्था ने कुल सात पुरस्कार अपने नाम कर जनपद को अभिनय की दुनिया मे एक अलग अलख जगाया हैस्वागत करने वालो मे डा०आंन्नद श्रीवास्तव, महादेव क्लब अध्यक्ष अनील जायसवाल, कृष्णा गुप्ता,फैय्याज अंसारी राकेश अग्रवाल विपीन अग्रहरि गुड्डू विश्वकर्मा राजु पासवान रहे