चंदौली

चंदौली -भारतीय विद्या मंदिर ताईक्वॉण्डो क्लब के विद्यार्थियों ने बाल दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया

चंदौली

भारतीय विद्या मंदिर ताईक्वॉण्डो क्लब दुल्हीपुर  के खिलाड़ियों ने हर साल की भाती इस साल भी बाल दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया ने मनाया| चिल्ड्रेन डे के उपलब्ध में प0 जवाहर लाल नेहरू जी का जन्मदिन का केक दिलीप गुप्ता जी ने काट कर बच्चो को उनके बारे मे बताया की पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे। उनका मानना था कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं और दिल के सच्चे होते हैं। बच्चे भी चाचा नेहरू से बेहद प्यार करते थे और उन्हें सम्मान देकर चाचा पुकारते थे,साथ ही दिलीप जी ने  इस साल दीपावली के इस पावन पर्व पे पटाखे न बजाने की सपथ भी दिलाई क्यू की पटाखो से निकलने वाले प्रदूषण से जीव जंतु को हानि पहुचता हैं | साथ ही विद्यालय के प्रबंधक श्री लालजी पटेल ने सभी बच्चो को दीवाली ओए बाल दिवस की शुभकामना दिया | 
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट