चंदौली

चंदौली- भाजपा सरकार में लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है-शिवशंकर यादव

चंदौली

विधानसभा_मुग़लसराय में कोषाध्यक्ष सपा महेश जायसवाल जी के लान में समाजवादी युवजनसभा के "संगठन विस्तार एवं समीक्षा सप्ताह" बैठक में जिला एवं ग्रामीण संगठनों की जिला/विधानसभा/ब्लॉक/नगर कमेटी की समीक्षा युवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव के नेतृत्व में की गयीं।इस दौरान चन्दौली के प्रभारी शिवशंकर यादव मंगल ने कहा की भाजपा सरकार में लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है। सरकारी निकम्मेपन की वजह से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद-से-बदतर होती जा रही है। कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए बतौर रक्षा कवच प्रचारित टीकाकरण अभियान सुस्त पड़ गया है। टीके की कमी से कई टीकाकरण केन्द्र बन्द हो गए हैं और तमाम केन्द्रों से लोग मायूस लौट रहे हैं। अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था चरमराई हुई है। एम्बूलेंस सेवा के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, मरीजों की जान खतरे में है। मुख्यमंत्री जी की टीम-इलेवन और टीम-नाइन लापता है। जनता की जिंदगी भगवान भरोसे चल रही है। चन्द्रशेखर यादव ने कहा की भाजपा ने किसानों के बाद नौजवानों के साथ भी बड़ा धोखा किया है। भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र (घोषणा-पत्र) में हर साल 70 लाख नौकरी देने का वादा किया था परन्तु नौकरी किसी को नहीं मिली। कोरोना संक्रमण काल में हुए लाॅकडाउन के दौरान लाखो नौजवानों की नौकरियां छूट गई। खुद सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश-प्रदेश में बेरोजगारी की दर के रिकार्ड टूट चुके हैं।
    भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में अब चंद महीने ही बचे हैं। तमाम दावों के बावजूद न तो बाहर से पूंजी निवेश हो रहा है नहीं उद्योग लग रहें हैं। मध्यम और लघु उद्योगों की हालत खराब है। रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं। बेरोजगारी के इस दौर में लाखों नौकरियां बांटने का तमाशा हो रहा है जबकि आए दिन नौजवान धरना-प्रदर्शन कर रहे है और पुलिस उन पर लाठियां बरसा रही है। शासन-प्रशासन उनकी बात सुनना नहीं चाहता। महेश जायसवाल ने कहा की  मुख्यमंत्री जी रोजगार देने के बजाय सिर्फ पोस्टरों, विज्ञापनों और होर्डिंगों के सहारे अपनी नेकनामी का बखान कर रहे हैं पर इस बात का क्या जवाब है कि इतने हवाई वादों के बाद भी नौजवान आत्महत्या क्यों कर रहे है? वस्तुतः सन् 2022 के चुनावों में अपनी हार निश्चित जानकर हताशा में भाजपा नेतृत्व और मुख्यमंत्री जी सच्चाई छुपाने का अभियान चला रहे हैं पर सच कभी छुपता नहीं और झूठ के पैर टिकते नहीं हैं। यह बात भाजपा को याद रखना चाहिए। राज्य के करोड़ों नौजवान भाजपा सरकार में बेरोजगारी के शिकार हो गए है। समाजवादी सरकार बनने पर ही उनका सपना साकार हो सकेगा। इस दौरान महेश जायसवाल जी(जिला कोषाध्यक्ष सपा),नफ़ीस अहमद जी(जिलामहासचिव सपा),चन्दौली  क़े प्रभारी शिवशंकर मंगल जी(प्रदेश सचिव सयुस), #श्रीचन्द्रशेखरयादव_जीं(ज़िलाध्यक्ष सयुस चन्दौली),संदीप बरनवाल(जिलाउपाध्यक्ष)दिलीप पासवान जी(जिलामहासचिव),शुभम गुप्ता(जिला कोषाध्यक्ष),अजित बबलू जी(जिलाउपाध्यक्ष),मंगल सिंह (जिलाउपाध्यक्ष),विजय पटेल जी(विधानसभा अध्यक्ष मुग़लसराय),विकास विक्की(नगर अध्यक्ष मुग़लसराय),मनोज यादव(ब्लाक़ अध्यक्ष चन्दौली)सौरव गिरी(ब्लाक़ अध्यक्ष नियामताबाद),विकास चौबे(जिलासचिव),इंद्रेश जी,रामभोला बिंद जी,रामकेश जी,संजय पटेल जी,दीपक गिरी जी,प्रदीप जी,आफ़ताब जी(BDC)अजय यादव(BDC),रितेश मिश्रा जी(BDC),विरेंद्र चौहान जी,विजय खरवार समेत युवजन सभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट