राजगढ़

पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर बड़ी चोरी का खुलासा

राजगढ़


 चोरी गए 9 लाख सोने चांदी की जेवरात आरोपियों से बरामद
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रख कर दी मीडिया को जानकारी
 
नरसिंहगढ़:-  मंगलवार 3:00 बजे थाना परिसर में पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें एसडीओपी भारतेंदु शर्मा व थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि रविवार को फरियादी रविंद्र सिंह उमठ निवासी बारहद्वारी ने थाना नरसिंहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं तथा मेरे परिवार के लोग दिनांक 5/10/22 को अपने गांव देवली सांगा सोयाबीन कटवाने गए थे पड़ोसी ने चोरी की घटना की जानकारी फरियादी को दी फरियादी ने अपने घर के अंदर गोदरेज और पेटियों का ताला टूटा हुआ देखा हुआ सारा सामान अस्त-व्यस्त था गोदरेज में रखे सोने व चांदी के जेवर सोने की पाटली,चूड़ी,हार, टॉप्स,झुमकी,मंगलसूत्र,रखडी बाजूबंद चांदी की पायजेबब सहित नगदी रुपए कुल कीमती करीबन आठ से नो लाख कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया फरियादी रविंद्र सिंह उमठ की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 306/22  धारा 457,380 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरा वीडियो फुटेज टेक्निकली पारिस्थितिक साक्ष्य संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी नरसिंहगढ़ भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम द्वारा प्राइम सस्पेक्ट गब्बर उर्फ गुलाब सिंह  के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई जिस पर जानकारी मिली कि  गब्बर एक-दो दिन पूर्व ही जुएं में दो लाख रुपये के आसपास हारा है जबकि उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है  शक के आधार पर गब्बर के यहां पर पुलिस टीम के द्वारा दबिश दी गई जिसमें गब्बर उसके घर की पिछली खिड़की से निकल कर भाग गया घर में गब्बर की बहन ज्योति पत्नी रुखसार मिली जो पुलिस को बहकाने का प्रयास कर रही थी सही से जानकारी नही दे रही थी  जिनको पूछताछ हेतु थाने  पर लाया गया जहां पर गब्बर की पत्नी के द्वारा बताया गया कि गब्बर व उसके दोस्तों के द्वारा विगत 5 दिनों में अलग अलग जगह चोरी  की गई आरोपियों के मेमो लेख किये गए जिसके आधार पर आरोपी रुखसार व ज्योति के घर से तकरीबन नो लाख के सोने के चोरी किए गए जेवरात जप्त किए गए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है फरार आरोपी गब्बर व उसके साथियों की तलाश की जा रही है फरार आरोपियों की तलाश हेतु इनाम उद्घोषणा हेतु पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा जाएगा एवं आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर उप निरीक्षक राकेश दामले सब उपनिरीक्षक गिरवर सिंह मरावी से उप निरीक्षक रामेश्वर मिश्रा प्रधान आरक्षक सीता यादव केशव राजपूत सुनील मीणा राघवेंद्र धर्मेंद्र राजमल मुकेश पुष्पेंद्र बलराम राजेंद्र के पी सिंह की अहम भूमिका रही जिनको पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा !