राजगढ़

ठेकेदार ने दिया था डेढ़ लाख का कोटेशन, वार्डन ने 27 हजार से भी कम में ही चमका दिया छात्रावास

राजगढ़

 


राजगढ़। जिले में विकास कार्यों में कमीशन खाना आम बात है लेकिन पहली बार एक महिला कर्मचारी ने डेढ़ लाख के खर्च की जगह मात्र 26हजार 900 रुपए में काम कर सरकार के एक लाख से अधिक रुपए बचाए हैं। वार्डन की चारों और अधिकारी भी अब तारीफ कर रहे हैं।
 
  मामला नरसिंहगढ़ के कस्तूरबा बालिका छात्रावास भोपाल रोड़ का है। जहां भवन पर जगह जगह काई लगने के बाद भवन रंगाई-पुताई के लिए कोटेशन मंगवाए गए थे। ठेकेदारों, पेंटरों ने सवा लाख से लेकर एक लाख 44 हजार तक के कोटेशन भेजे।

लेकिन महिला वार्डन ऋचा मैथिल ने जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया, एडीपीसी मनीष शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्रा व्यास सहित संकुल प्रभारी महेश  त्रिपाठी आदि से बात की उसके बाद जिन कम्पनियों के पेंट का टेंडर था उन्ही कम्पनियों से आईएसआई मार्क पेंट खरीदकर मजदूरों से महज 26 हजार 900 रुपए में जर्जर भवन को चमका दिया है। 
भवन की पुताई के बाद जहां छात्राएं खुश नजर आ रही है वहीं अधिकारियों द्वारा भी उनके काम की तारीफ की जा रही है।