राजगढ़

जहरीली शराब से गुजरात में हुई व्यापक जनहानि के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा निर्देशित

राजगढ़

जहरीली शराब से गुजरात में हुई व्यापक जनहानि के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा  निर्देशित 

 

 

नरसिंहगढ़-

विशेष अभियान के परिपालन मे कलेक्टर राजगढ़  हर्ष दीक्षित के निर्देशन में  जिला आबकारी अधिकारी राजगढ़ केदार सिंह मैकाले के मार्गदर्शन में  राजगढ़ जिले में अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय ,संग्रहण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 30.07.2022 को नरसिंहगढ़ वृत्त क्षेत्र में  वृत्त प्रभारी ममता गौर के द्वारा  तलेन कंजर अड्डा,ग्राम बावड़ीखेड़ा ,रौसला,बमौरी, गनियारी, बैरसिया,मंडावर,बोड़ा,कुरावर, पीलूखेड़ी में संदिग्ध  स्थलों पर दबिश दी एवं गश्त कार्य किया । दबिश में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के कुल 02 आपराधिक प्रकरणों में कुल  लीटर लगभग 23 लीटर  अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त हुयी ।

कार्यवाही के दौरान  जप्त अवैध मदिरा व समस्त सामग्री  की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4600 /- है ।