धार

विधायक हीरालाल अलावा एवं उनके सहयोगियों ने गरबा पांडालों में पहुंचकर दी बधाई

धार

मनावर  रिपोर्ट  पन्नालाल गेहलोत   

धार।  नव दिवसीय नवरात्रों के अन्तिम दिवस जहा पूरा देश प्रदेश और मनावर विधानसभा की हर एक गली ओर हर एक गांव माँ की भक्ति में लीन था उसी कड़ी में क्षेत्र के लाडले विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्ववारा नवमी की रात्रि जागरण की रात्रि को मनावर विधानसभा के विधायक श्री डॉ. हीरालाल अलावा जी एवं विधायक  प्रतिनिधि श्री देवेंद्र दरबार (बबलू दरबार )ने मनावर के सभी गरबा पंडाल में अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे और नगर के हर वार्ड मे जहाँ -जहाँ माँ की स्थापना की गई है वहाँ पहुंच कर   माननीय विधायक जी ने नगर की सभी धर्म प्रेमी जानता को नवमी एव विजयादशमी दशहरा की शुभकामनाये दी !

साथ ही माता रानी के दर पर क्षेत्र मे सुख शांति की कामना की !विधायक जी एवं उनकी पूरी टीम का जगह -जगह श्रीफल एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया !मनावर मंगला कॉलोनी मे माननीय विधायक जी का एवं उनकी पूरी टीम का साफा बांध कर स्वागत किया गया !  भरडपूरा मे सरदार पटेल समिति एवं श्री रविंद्र पाटीदार जी समिति का स्मृति चिह्न भेट किया गया ! तथा माननीय विधायक जी एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों ने सभी गरबा पंडाल मे पहुंच कर  माँ का गरबा रास किया !विधायक जी के आगमन से सभी धर्म प्रेमी जानता मे ख़ुशी की लहर का आगाज हुवा !

नगर मे पहली बार इस प्रकार सभी गरबा पंडाल मे सम्मलित होने से पुरे नगर मे हर्ष का माहौल रहा !माननीय विधायक जी के साथ विधायक प्रतिनिधि श्री देवेंद्र जी दरबार,  श्री प्रेम पटेल, मिलन सिंह अलावा, जयस संगठन के तहसील अध्यक्ष श्री सुनील इसके, तहसील जयस प्रभारी श्री सुनील चौहान, एवं विक्रम इसके, ऋषि दरबार सम्मलित हुए !नगर मे  गरबा पांडाल भृमण मे एवं  इस कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने का पूरा सय नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री नारायण जी जोहरी, एवं केदार जी पाटीदार का रहा जिन्होंने पुरे नगर मे हर वार्ड मे माननीय विधायक जी एवं उनकी पूरी टीम को भ्रमण कराने मे अथक सहयोग किया !विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र दरबार  द्वारा सभी गरबा मंडल द्वारा माननीय विधायक जी एवं पूरी टीम के स्वागत के लिए नगर की जनता का आभार प्रकट किया !