निवाड़ी

विवेचना के दौरान कार्यवाही को सावधानीपूर्वक करना चाहिए- एसपी शर्मा

निवाड़ी

निवाड़ी- (अनुराग शर्मा/ओरछा) आज ओरछा में क्षेत्रीय न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला ग्वालियर से  आए संयुक्त डायरेक्टर एसपी शर्मा  एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक सलाहकार विनोद डोगरा द्वारा पुलिस अधीक्षक निवाड़ी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवाड़ी की उपस्थिति में निवाड़ी जिले के विभिन्न थानों में तैनात प्रधान आरक्षक से लेकर टीआई तक सभी विभागों को अपराध अनुसंधान के दौरान भौतिक साक्ष्य एकत्रित करने का तरीका उनको संरक्षित रखने एवं न्यायालय विचारण के दौरान अपराध सिद्ध करने में किस प्रकार सहायक है, इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। ज्वाइंट डायरेक्टर एसपी शर्मा द्वारा केस स्टडी के माध्यम से विवेचना के दौरान घटनास्थल के विषय में बताया गया।
कार्यक्रम में एफएसएल अधिकारी टीकमगढ़ एसडीओपी पृथ्वीपुर टीआई, जेरोन थाना प्रभारी, सेंदरी  सहित जिले के 50 अपराध अनुसंधान कर्ता अधिकारी उपस्थित रहे।