उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद चंदौली द्वारा नगर के रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष मिश्र,वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ. डीडीयू मंडल एवं द्वव विशिष्ट अतिथि राम लखन, सीआरपीएफ कमांडेंट व डॉ.अल्का सिंह प्रधानाचार्या बसंत महिला महाविद्यालय राज घाट वाराणसी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीपक जलाकर किया गया। ज्योतिष विभाग बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य देवेंद्र पांडे मंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कराया।
उसके पश्चात परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने अंग वस्त्र,प्रतीक चिह्न,सम्मान पत्र,माला पहनाकर अतिथियों को सम्मानित किया।
नगर के मशहूर गजल गायक अजय कुमार "अकेला" टीम द्वारा आए हुए अतिथियों पत्रकार भाइयों एवं गणमान्य लोगों के बीच अपनी प्रस्तुति कर सबको भाव विभोर कर दिया उसके पश्चात बनारस से आए कथक नृत्यांगना निशा व संदीप द्वारा बेहतरीन कथक डांस की प्रस्तुति की गई।
मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि अलग-अलग विधा के तमाम प्रतिभागियों को एकत्र कर संस्था के माध्यम से उनके कार्य की प्रशंसा करना एक सराहनीय पहल है जो उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा कई वर्षों से नगर में किया जा रहा है।मैं अपनी तरफ से उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।
साथ ही मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम मे महिला जागरूकता अभियान के तहत 182 "मेरी सहेली" को विस्तार पूर्वक बताया और इसके प्रचार और प्रसार के लिए सब को जागरूक किया।
पूर्वांचल रत्न सम्मान समारोह- 2020
*********
चिल्ड्रन आर्मी पब्लिक स्कूल,प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल, शिक्षा सेवा,डॉ आशुतोष सिंह चिकित्सा सेवा,विजय शर्मा "राही" संगीत सेवा ,तलवार सिंह पत्रकारिता सेवा, जमीन स्पॉट रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड रियल स्टेट सेवा,दीनानाथ पांडे "देवेश"साहित्य सेवा,पवन कुमार पाल,मुकेश यादव खेल सेवा प्रशासनिक सेवा संजीव कुमार जितेंद्र द्विवेदी विपिन सिंह को दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार "अकेला" एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय शर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद चंदौली ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रधानाचार्य उर्मिला सिंह , शरद मिश्रा, सुधीर भास्कर पांडे, रमेश चौहान, रवि प्रसाद, लकी ,योगेश मिश्रा, अमन मिश्रा, रामबाबू , इत्यादि लोगों ने सहयोग किया
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट