बैतूल

नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित नायक ने किया उचित मूल्य दुकान पतौवापुरा का निरीक्षण

बैतूल

विकलांग तथा सीनियर सिटीजन को राशन में प्राथमिकता के लिए निर्देशित किया

शाहपुर (आशीष राठौर ) :वन सुरक्षा समिति द्वारा आमढाना में गुरुवार के दिन बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में आमढाना ग्राम के ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं समिति के समक्ष रखी गई जिसमें की मुख्य समस्या राशन दुकान पर मिलने वाले राशन को लेकर थी जिसमें की ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि राशन दुकान यहां से दो से 3 किलोमीटर दूर पढ़ती है राशन लेने के लिए सुबह से राशनकार्ड जमा करने जाना पड़ता है जिसमें कि पूरा दिन लग जाता है जिसे देखते हुए वन विभाग के अमित कुमार मिश्रा वन रक्षक द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष से फोन पर चर्चा कर समस्या का समाधान करने के लिए निवेदन किया गया जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष विक्की नायक द्वारा तत्काल राशन दुकान का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि राशन दुकान में आने वाले विकलांग तथा वृद्ध लोगों को भी राशन के लिए लाइन में लगना पड़ा रहा है जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा डीलर को तत्काल निर्देशित किया कि विकलांग एवं वृद्ध जन को बिना किसी लाइन लगे प्राथमिकता के साथ राशन उपलब्ध कराया जाए । नगर परिषद अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं से राशन के संबंध में अन्य चर्चाएं भी की गई एवं मिल रहे राशन की गुणवत्ता भी देखी