राजगढ़

मजाक उड़ाया तो कर दी हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश

राजगढ़

शनिवार दोपहर अजनार नदी के किनारे मोहनीपुरा गांव के समीप मंदिर के पास स्थित कमरे में हुई मजदूर बनवारी पिता नाथू लाल सिलावट(28) वर्ष निवासी कांसोरकला की हत्या के मामले में देहात थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपित मुरली दांगी (26) निवासी मोहनीपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसडीओपी किरण अहिरवार ने बताया कि फरियादी संजू पिता नाथूलाल निवासी कांसोरकला द्वारा दर्ज कराई गयी हत्या की रिपोर्ट में पुलिस ने धारा 302 में प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना शुरू की थी, टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई के दौरान जांच में यह सामने आया कि युवक बनवारी सिलावट की हत्या मुरली दांगी ने की है, पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मृतक बात बात पर उसका मजाक उड़ाकर उसकी बेइज्जती करता था, घटना के पूर्व भी उसने किसी बात पर उसका मजाक उड़ाया और इसी बात से उसे गुस्सा आ गया और उसके सिर में उसने फावड़े से मार दिया, जिससे बनवारी सिलावट के सिर से खून बहने लगा और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतक बनवारी सिलावट आरोपित के पिता के पास ही रेत धोने का काम करता था। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई में देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी, एएसआई बनेसिंह भिलाला, बने सिंह मण्डोरिया, प्रधान आरक्षक आशीष दुबे, जुगल किशोर, संतोष वर्मा, गुरूगोविंद, कालीचरण मीणा, हेमंत भार्गव व अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।