भोपाल

ग्राम पंचायत इटावा कलां जनपद नसरुल्लागंज में 2 करोड़ के फर्जी बिलों का भंडाफोड़

भोपाल

 

ग्राम पंचायत इटावा कलां में फर्जी बिलों से हो गया 2 करोड़ का विकास

सरपँच की सील से सप्लायर सरपँच पति की फर्म के नाम हुआ भुगतान

स्टेट न्यूज स्पेशल रिपोर्ट

ग्राम पंचायत: इटावा कलां जनपद नसरुल्लागंज
जनसंख्या: 1374
सरपँच: मंजू सेठी
सचिव: रामदयाल कीर
रोजगार सहायक: अमित गंगराड़े
उपयंत्री: दीपक भाटी
सप्लायर: प्रतीक ट्रेडर्स

भोपाल। सीहोर जिले के नसरुल्लागंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत इटावा कलां में कितने विकास कार्य हुए कितने नही हुए या तो आने वाले समय मे जनता तय करेगी फिलहाल स्टेट न्यूज लेकर आया है पंचवर्षीय ग्राम पंचायत रिपोर्ट कार्ड, जिसके माध्यम से हमारे पाठक जान सकते हैं कि किस तरह के कार्य किए गए हैं।
साथ ही यह भी बताना यहां उचित होगा कि सरपँच मंजू सेठी के पंच वर्षीय कार्यकाल में हुए निम्नलिखित कार्यो में जो बिल लगाए गए है वो प्रतीक ट्रेडर्स के लगाए गए हैं। इस मामले की जानकारी के लिए हमने प्रतीक ट्रेडर्स सप्लायर की पूरी जानकारी एकत्र की तो मामला और भी चोंकाने वाला निकला, 
फर्म प्रतीक ट्रेडर्स इटावा कलां के माध्यम से इटावा, सोमलपानी कदीम, बोरखेड़ा कलां, गिल्लोर, राला, कुरी नयापुरा, इटावा खुर्द, रिछारिया कदीम, सीगांव, टिका मोड़, सतराना,घुटवानी, पलासी कलां,चोरसाखेड़ी, बालागांव,सीलखंड,बड़नगर, निभनागांव, इटारसी, कुमनताल, माँजीखेड़ी, नरेला, अम्बजडिड, सुकरवास पंचायतों के निर्माण कार्यों में लगभग 30  करोड़ से अधिक की रेत एवं गिट्टी सप्लाई की गई लेकिन यह रेत गिट्टी इनके द्वारा कहाँ से खरीदी, अगर खरीदी है तो उसका वाणिज्यकर जीएसटी चुकाया ही नही ओर न ही कहीं ऐसे बिल का उल्लेख है जहां से खरीदी गई। अगर खरीदी नही गयी तो इसका सीधा सा अर्थ है कि अवैध खनन किया गया। लेकिन कहीं से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध खनन भी नही किया। इससे सीधे शब्दों में हमारे पाठक समझ सकते है कि प्रतीक ट्रेडर्स के मालिक ने सरपंचों से सांठ गांठ कर कागजी रेत एवं गिट्टी सहित कागजी सीमेंट भी सप्लाई कर गबन में सहभागी रहे।
 

दस्तावेजों के अनुसार यह हुए इटावाकलां में निर्माण कार्य

2 लाख 65000 का सी सी रोड एवं नाली निर्माण कार्य हाइवे से नर्मदा के घर तक 90 मीटर।
3 लाख 17250 रुपए का सी.सी.रोड सह नाली रोड निर्माण कार्य अंतर सिंग के घर से हेंडपम्प तक 315 मी. ।
4 लाख रुपए का सीसीरोड निर्माण शारदाबाई के मकान से श्‍यामलाल के मकान तक ।
2 लाख रुपए की सीसीरोड निर्माण अशाेक के घर से नर्मदाप्रसाद के घर तक।
1 लाख रुपए की सीसीरोड निर्माण सूरतसिंह के घर से संतोष के घर तक।
3 लाख 39250 रुपए की सीमेंट कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य पंचायत भवन के पीछे से कचरू के घर तक।
2 लाख रुपए का श्रमिक शेड निर्माण कार्य डुलार इमली के पास।
10 लाख 13 हजार रुपए की माध्यमिक शाला परिसर के पास खेल मैदान की बाउन्ड्रीवाल निर्माण अजजा मोहल्ला वार्ड 02 एवं 03।
12 लाख 65 हजार रुपए की ग्रेवल रोड सह पुलिया निर्माण कार्य गोलू के खेत से सुमेर के खेत की ओर 1000 मीटर।
3 लाख रुपए का सीसी रोड निर्माण अंतरसिंह के घर से राधेश्‍याम के घर की ओर।
3 लाख रुपए का सीसी रोड निर्माण कार्य मोहन के घर से अंतरसिंह के घर की ओर आदिवासी मोहल्‍ला।
1 लाख रुपए का चबूतरा निर्माण कार्य हरिजन मोहल्‍ला।
13 लाख 21 हजार रुपए की सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य संजू के घर से स्कूल की ओर इटावकलाॅ 375 मीटर।
2 लाख 42500 रुपए का  सी.सी.रोड सह नाली रोड निर्माण कार्य सोनी जी के घर से पुल तक 240 मी. ।
75000 रुपए का सार्वजनिक चवुतरा निर्माण कार्य ।
3 लाख 95 हजार रुपए की सीसीरोड सह नाली निर्माण कार्य आत्‍माराम के घर के दिनेश के घर की ओर 100 मीटर ।
2 लाख 79 हजार रुपए की सी सी रोड एवं नाली निर्माण कार्य शाला भवन से रघु के घर की ओर।
3 लाख रुपए की सी सी रोड एवं नाली निर्माण कार्य चक्‍की वाली गली में।
3 लाख रुपए की सीसीरोड नाली निर्माण कार्य चक्‍कीवाली गली में ।
4 लाख 74 हजार रुपए की सीसीरोड सह नाली निर्माण कार्य आवास नल से नर्मदा के घर की ओर।
7 लाख 54 हजार रुपए की 50 प्रतिशत जनभागीदारी योजना में ग्रेवल रोड़ शेरू के खेत से शांतिधाम तक।
1 लाख का सार्वजनिक चबूतरा ।
1 लाख का सार्वजनिक चबूतरा।
4 लाख 36 हजार 96 रुपए की जनभागीदारी योजना में पुलिया।
3 लाख 16 हजार  रुपए की जनभागीदारी योजना में पुलिया।
12 लाख 85 हजार का पूर्व सरपंच के कार्यकाल के समय से स्वीकृत पंचायत भवन निर्माण।
10 लाख रुपए का मांगलिक भवन राज्य वित्त आयोग/मूलभूत सुविधाओं के मद्देनजर।
10 लाख रुपए का एक सामुदायिक भवन।
7 लाख 54 हजार रुपए की 50 प्रतिशत जनभागीदारी योजना में ग्रेवल रोड़ सुहाग के खले से पप्पू के खेत तक।

उपरोक्त सभी कार्यों में एक ही सप्लायर प्रतीक ट्रेडर्स के बिल लगाए गए हैं, यहां तक कि इन कार्यों में मजदूर भी प्रतीक ट्रेडर्स ने ही सप्लाई किए है साथ ही गांव में रोजगार के लिए पंजीकृत 220 परिवारों में से भी कुछ अति धनाढ्य ने भी मजदूरी की है जिनके नाम यहां प्रकाशित करना उचित नही है। फिर भी हमारे पाठक की पसंद अनुसार अगली खबर में इटावा के रोजगार मूलक कार्यों की जानकारी के साथ किन किन ने कहां कहां मजदूरी की यह भी प्रकाशित किया जाएगा।

देखें बानगी के लिए बिलों के चित्र एवं समझें कार्य