राजगढ़

फर्जी दस्तावेज से सहारा इंडिया के खाताधारकों की राशि में हेराफेरी, दो पर केस दर्ज

राजगढ़


राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र की आवास काॅलोनी में रहने वाले दो युवकों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर सहारा इंडिया के खाताधारकों की जमाराशि में हेराफेरी की गई। साथ ही आडिट का बोलने पर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सोमवार को प्रबंधक की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र पटेल के अनुसार सहारा इंडिया मैनेजर कार्यालय आगर मुकेश पुत्र गोविंदबल्लभ खरकवाल ने बताया कि 17 अगस्त 2019 से 22 जनवरी 2020 की अवधि में हरीओम पुत्र गंगाधर विश्वकर्मा निवासी आवास काॅलोनी जीरापुर और कमलसिंह पुत्र हरीसिंह सौंधिया निवासी पागरिया थाना जीरापुर के द्वारा जाली दस्तावेज तैयार कर सहारा इंडिया के खाताधारकों की जमाराशि के साथ हेराफेरी की गई। प्रबंधक के द्वारा आडिट करने की बात कही गई तो जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने प्रबंधक की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 467, 468, 471, 420, 406, 504, 506, 120 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।