सनबीम स्कूल मुगलसराय के हरित प्रांगण में रविवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 'अभिनन्दन समारोह' का भव्य आयोजन किया गया ,जिसमें कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व भारत के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्र तथा जिले में विषयवार सर्वोत्तम अंक लाने वाले छात्रों को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए गया । कक्षा 10 में जिले में प्रथम अंक लाने वाले प्रांशु पुलक तथा कक्षा 12 में सर्वोत्तम अंक लाने वाली चंद्राणी सूर, प्राची सिंह , प्रीति जैसवाल तथा आयुष्मान वर्मा को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । इस अभिनन्दन समारोह में कुल 58 छात्र/छात्रा सम्मानित हुए। विद्यालय के वे छात्र/छात्रा जिन्होंने सर्वोत्तम विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त किया- प्राची सिंह(आई आईटी बी. एच .यू), इशिका जैसवाल( लेडी श्रीराम कॉलेज फ़ॉर ओमेन दिल्ली) , शबीह ज़हरा ( लेडी श्रीराम कॉलेज फ़ॉर ओमेन दिल्ली) , अना अयूब ( हिन्दू कॉलेज दिल्ली) , पार्थ पाठक ( आई ..आई एस. इ.आर), रिचा यादव ( मिरांडा हाउस दिल्ली विश्विद्यालय )कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एअर कमांडर अनुज गुप्ता (A 4 एअर फोर्स सेलेक्शन बोर्ड , विशिष्ट सेवा मेडल ) तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सी.के.पालित जी एवं उपप्रधानाचार्या व डीन श्रीमती स्मृति खन्ना जी , उप-प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप सिंह
द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने 'पुस्तक' भेंट कर अतिथि का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि अनुज गुप्ता जी ने पुरस्कार पाने वाले छात्र- छात्राओं को बधाई के साथ- साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि छात्र देश के भविष्य और राष्ट्र निर्माता होते हैं। आगे चलकर इन्हीं को राष्ट्र का नेतृत्व करना है। अत: आवश्यक है कि वे अच्छे विद्यार्थी होने के साथ - साथ परिश्रमी और चरित्रवान भी बनें। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि अभिनन्दन समारोह का उद्देश्य छात्रों में मौजूद प्रतिभा को निखारना और उनके परिश्रम की भावना को बल देना है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक छात्र में कोई न कोई विशेष गुण और प्रतिभा निहित है। यदि हम उन्हें पहचान कर छात्र को उस दिशा में आगे बढ़ने को प्रोत्साहित कर सकें तो शिक्षा देने का हमारा उद्देश्य सार्थक हो सकेगा। उप-प्रधानाचार्या स्मृति खन्ना जी ने कहा कि अतिथियों की उपस्थिति से न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ती है बल्कि छात्रों को भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा भी मिलती है।इस अवसर पर विद्यालय के एच आर डी हेड श्रीमती श्रुति अग्रवाल और हेडमिस्ट्रेस श्रीमति वसुंधरा ऋषि सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट