प०दीन दयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय जनपद की अग्रणी रंगसंस्था अस्मिता सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ने गुरू -शिष्य परम्परा के सम्बन्धो को निभाते हुए संस्था के सदस्यो व पदाधिकारीयो ने नाट्य शिरोमणी,नाटयगुरू श्री मूलचंद्र विश्वकर्मा के आवास पर जाकर उनका हाल चाल जाना और गुरू का चरण श्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया आशीर्वाद लेते हुए संस्था निर्देशक व महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहाकि आज भी गूरू के बीना ज्ञान अधुरा है गुरु अगर ना हो तो आज हम अपने कर्तव्य का पालन सही ढंग से करने मे असमर्थ होगे सचिव प्रमोद अग्रहरि ने कहा कि सच्चे मार्ग दर्शक गुरू ही होते हैजो अपने शिष्य को तराश कर एक आकार प्रदान करते हैइसके पहले संस्था के महासचिव ने श्री मुल चन्द्र विश्वकर्मा जी को शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर मिष्ठान्न खिला कर मुह मिठा कराया मौके पर देवेस महाराज, रविशंकर राजु एक्टर मौजूद रहे
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट