निवाड़ी

खाद्यान्न के लिए लोग परेशान, ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलीं गईं

निवाड़ी

 

निवाडी- जी हां हम बात कर रहे हैं निवाड़ी जिले की, जहां कलेक्टर ने निवाड़ी जिले में लॉक डाउन कर रखा है जिसमें सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद हैं चाहे वह किराने की दुकान हो, सब्जी की दुकान हो, फलों की दुकानें हो या अन्य किसी आवश्यक सामग्री की और तो ठीक है हम सभी के भगवान के दर्शन के लिए मंदिरों के दरवाजे भी इस समय बंद है। आमजन से लेकर बेजुबान पशु भी भूखे रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, लेकिन उसी आदेश के एक बिंदु ने लोगों को भौचक्का कर दिया। इस आदेश के एक बिन्दु में ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, हालांकि नगरीय क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी, ऐसे में लोगों में चर्चाएं हैं कि जहां लोगों को खाने-पीने की सामग्री लेने के लिए चोरी छुपे महंगे दामों में खाद्य सामग्री खरीदनी पड़ रही है, सभी लोगों को पता है कि जिले में कई समाजसेवी लोग जरूरतमंद लोगों तक भोजन सामग्री पहुंचा रहे हैं। हालांकि जिला अधिकारी ने किस कारण से शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी है यह विचारणीय प्रश्न है। लोगों की मांग है कि जिस तरह से इन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है ऐसे ही दिन में कुछ घंटों के लिए किराने की दुकान खोलने की अनुमति दी जाए जिससे क्षेत्रवासियों उचित दाम पर खाने पीने की वस्तुएं खरीद सके। सूत्रों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानों से हो रही अवैध शराब की बिक्री की हार्दिक शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों तक की गई थी जिसके बाद ही ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया था, शिकायतों की बात दुकानों पर कारवाही ना करके इस तरह का आदेश जारी करना एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। कलेक्टर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों से अवैध शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही थी जिस कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी गई। अब जब शिकायतें मिल ही रही थी तो उन अवैध बिक्री करने वालों पर कार्यवाही ना करके दुकानों को खोल देने से क्या शराब की अवैध बिक्री की रुक जाएगी ये तो आगामी दिनों में पता चलेगा।