चंदौली

चंदौली-पुलिया टूटने पर नाला जाम, पूर्व ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों संग किया प्रदर्शन

चंदौली

दुलहीपुर छेत्र के शकुराबाद में शिवाला के समीप की पुलिया जर्जर होकर बैठ गयी हैं,जिस कारण नाली पूरी तरह से जाम हो गयी |जिससे बरसात का पानी की निकासी न होने के कारण दर्जनों परिवार पानी में दुब गया हैं ,साथ ही इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बाद भी पुलिया को ठीक नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह तहसील में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बताते चले की इसी क्रम में पूर्व ग्राम प्रधान गुफरान सिद्द्की ने ग्रामीणों के साथ मिलकर टूटी हुई पुलिया को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया । प्रदर्शनकारियों ने संबंधित विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया,गांव पूर्व ग्राम प्रधान गुफरान सिद्द्की की माने तो कई बार पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित अधिकारियों को पुलिया ठीक कराने के लिए शिकायत की गई। लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। पुलिया को टूटे हुए लगभग चार वर्ष हो गए हैं अत्यधिक ख़राब होने कारण पहले ही टूट गई,जिसके कारण इस मार्ग मार्ग पर बरसात का जल -जमाव होने से आने-जाने में लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं ,लोगो ने अपने जिलाधिकारी से इस पुलिया को जल्द-से जल्द ठीक करने की मांग की हैं |

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट