मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन, खूब उड़े गुलाल
शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर जूलूस निकाली गयी. डीजे के धुन पर नाचते गाते नीबुपुर के युवाओं ने प्रतिमा के साथ गांव के सभी गलियों में भ्रमण किया. सभी जगहों पर प्रतिमा को भव्य तरीके से सजाया गया. जुलूस के दौरान किसी भी तरह के गड़बड़ी न हो इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन जगह-जगह पर तैनात रही. इसके पहले विभिन्न पांडालों में पूजा अर्चना धूमधाम से की गयी .निबुपुर निवासी राकेश पटेल ने बताया की आकर्षक पंडाल बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की गयी. सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संस्थानों में भी पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गाव में काफी उत्साह देखा गया. कई जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके बाद हवन के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट