चंदौली

चंदौली-दुलहीपुर महावलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की 4 लेन चौड़ीकरण के मांग को लेकर सभा हुई संपन्न

चंदौली

दुलहीपुर महावलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की 4 लेन चौड़ीकरण के  मांग को लेकर सभा हुई संपन्न सभा के मुख्य अतिथि चंदौली भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा गरीबों को उजाड़ने का नहीं है। सरकार सड़कों पर विशेष ध्यान दे रही है। यह योजना पहले से बना हुआ था इस समय 2 किलोमीटर की दूरी पर रिग रोड और हाईवे बन जाने से 6 लेन चौड़ीकरण करने का कोई औचित्य नहीं है। इस मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा पिछले कई बार भारी उद्योग मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय जी से मिलकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मुलाकात कर चुका है अभी चंदौली में माननीय मंत्री जी के आने पर हम सभी लोग माननीय मंत्री जी से मिलकर  पी डब्लू डी के चीफ इंजीनियर ए सी एक्सियन के साथ वार्ता कर 4लेन कराने पर सहमति बनाई जायेगी ताकि गरीबो का घर न उजड़े अपनी जिविका चला सके। सड़कों का सुन्दरी करण हो सके। पिछले दिनों जफरपुर गांव में रेलवे ट्रैक की समस्यायों का समाधान मंत्री जी ने किया है। इसलिए दुल्हीपुर की समस्या का समाधान मंत्री जी करेंगे। चूंकि मुगलसराय में 4 लेन चौड़ीकरण होना है इसलिए 4 लेन पड़ाव से मुगलसराय करने में कोई समस्या नहीं होगी। सरकार की मंशा के अनुरूप गरीबों को उजड़ने से बचाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए 4लेन चौड़ीकरण पर विचार करना चाहिए। संरक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुल्हीपुर महावलपुर बस्ती आजादी के पूर्व से आबाद है शेरशाह सूरी मार्ग सड़क के किनारे बसा हुआ गांव है 1882-83 के नक्शे के अनुसार पी डब्लू डी कि जमीन अपने क्षेत्र में सड़क बना हुआ है। सड़कों के किनारे बस्ती अपनी जमीन पर आबाद है। इसलिए सरकार को ध्यान में रखकर सुन्दरी करण करना चाहिए। समाज सेवी सतीश जिन्दल ने कहा कि मुगलसराय में जहां जाम लगता है वहां ४लेन जहां जाम नहीं लगता है वहां 6लेन चौड़ीकरण होना उचित नहीं है। ऐसे हालात में पड़ाव से मुगलसराय 4लेन करना जनहित में होगा। इस अवसर पर श्याम लाल शर्मा कुंदन सोनकर जी एम खलील सत्तन झा राजकुमार गुप्ता त्रिलोकी इत्यादि सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता चितरंजन सोनकर ने किया संचालन डॉ आर के शर्मा ने किया।