चंदौली

बनवासी परिवार के लिए देवदूत बने शहाबगंज के पुलिस अफसर

चंदौली

शहाबगंज |कोरोना जैसी वैश्विक महाबिमारी से लड़ने के लिए पूरी दुनिया एक जूट है |लॉक डाउन के लगातार नौवे दिन भूख और प्यास से जूझ रहे बड़गावां गांव के बनवासी बस्ती में करीब बीस परिवार के लोग पुलीस अधिकारियों की गाड़ी देख लोग सहम गये |लेकिन जब पुलिस के अधिकारियों ने इंसानियत का परिचय देते हुए हर बूढ़े गरीब महिला और बुजूर्गों के हाथों में खाने के लिए पांच किलो चावल, दो किलो आटा, दो किलो आलू, एक किलो दाल, तेल, नमक, प्याज, हल्दी, मिरचा की झोली थमाया |प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने कहा कि हर हाल में गरीबों को भूखे पेट सोने नहीं दिया जायेगा |वहीं सभी लोगों से कहा कि आप लोग अच्छे से लॉक डाउन का पालन करिये |घरों से बाहर बिल्कूल मत निकलिए |कभी किसी खाने, पिने या किसी जरूरत की आवश्यकता होती है तो तत्काल हमसे सम्पर्क करिये, आप लोगों को हर जरूरत की चीजों को पूरा किया जायेगा |उधर सेमरा गांव में भी लगभग बीस गरीब परिवार को खाने, पिने का सामान बांटा गया |इस लगातार पहल से प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय की थाना क्षेत्र में खूब सराहना की जा रही है |इस दौरान एसआई जेपी यादव, एसआई आनन्द प्रजापति,बृजराज यादव, रामप्रवेश यादव, अजय यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे |

ब्यूरो चीफ-सूर्या प्रकाश सिंह