चंदौली

चन्दौली कजरी काव्य/गायन संगम में कजरी काव्य एवं सुर-लय -ताल से 17 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे से झंकृत होगा

चंदौली

चन्दौली कजरी काव्य/गायन संगम में कजरी काव्य एवं सुर-लय -ताल से 17 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे से झंकृत होगा - नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता एवं कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन में-

 

चन्दौली जिला अन्तर्गत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय धर्मशाला रोड स्थित नगर पालिका के पास विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 17 अगस्त 2025, रविवार को दोपहर 1 बजे से अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक/महासचिव - नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता एवं अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक- कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/संचालन में बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व प्रबंधक एवं प्रख्यात कवि - डॉ.गिरीश पाण्डेय काशिकेय के अध्यक्षता में चन्दौली कजरी काव्य/गायन संगम एवं स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चन्द्रभाल सुकुमार, राष्ट्रवादी हिन्दू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता, सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश के संरक्षण/दिशा निर्देशन में अस्मिता नाट्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ.राजकुमार गुप्ता, डॉ.ए.के.सिंह, डा. आनन्द श्रीवास्तव, कृष्ण कान्त गुप्ता, राकेश अग्रवाल, अंजू चौहान,मधु सिंह, घनश्याम विश्वकर्मा सहित अनेकों विशिष्ट लोगों के स्वागत संरक्षण में होगा। जिसमें स्वामी प्रेमानंद जी के अनन्य शिष्य स्वामी प्रिया शरण जी महाराज,जौनपुर के कवि - डा. प्रमोद वाचस्पति, आजमगढ़ के कवि संजय पाण्डेय सरस आजमगढ़ी, वाराणसी के कवि सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, डॉ. सुभाष चन्द्र, झरना मुखर्जी,जौनपुर की कवयित्री डॉ. विभा तिवारी एवं सुमति श्रीवास्तव,लखनऊ आकाशवाणी/ दूरदर्शन की उदघोषिका एवं लोकगायिका अनीता मिश्रा, मीरजापुर की कवयित्री डॉ.पूनम श्रीवास्तव, जौनपुर की कवयित्री डॉ.विभा तिवारी, वाराणसी की कवयित्री विदुषी सहाना, गाजीपुर की कवयित्री मधुलिका राय, वाराणसी की कवयित्री डॉ. प्रज्ञा श्रीवास्तव , वाराणसी के कवि - डॉ. भारत भूषण यादव, गाजीपुर के कवि- डॉ. विनय पाण्डेय बहुमुखी सहित अनेकों रचनाकारों को कजरी काव्य एवं गायन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।आयोजन के दौरान अनेकों रचनाकारों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन भी होगा।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वांचल के अनेकों विशिष्ट लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।उक्त जानकारी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय , चन्दौली में अस्मिता नाट्य के कार्यालय पर डा. राजकुमार गुप्ता के अध्यक्षता में आयोजित बैठक के उपरान्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से महासचिव - नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता ने दी है।a